रेस-3 में कैसे शूट हुई थी जैकलीन-डेजी की कैटफाइट, देखें video

रेस-3 में सभी एक्टर्स ने स्टंट और फाइट सीन्स किए हैं. इनमें से एक है जैकलीन-डेजी शाह का फाइट सीक्वेंस. कैसे शूट हुआ था ये सीन? जानते हैं.

Advertisement
रेस-3 का फाइट सीन रेस-3 का फाइट सीन

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

सलमान खान की फिल्म रेस-3 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. ओपनिंग वीकेंड में ही फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है. रेस-3 में सभी एक्टर्स ने स्टंट और फाइट सीन्स किए हैं. इनमें से एक है जैकलीन और डेजी शाह का फाइट सीक्वेंस. कैसे शूट हुआ था ये सीन एक नजर डालते हैं.

यूट्यूब पर सलमान खान फिल्म्स के डैंडल पर दोनों लीड एक्ट्रेस की फाइट सीन का मेकिंग वीडियो शेयर किया गया है. मूवी का एक सीन है जहां दोनों एक्ट्रेस के बीच कहासुनी हो जाती है और वे आपस में लड़ने लगती हैं. फाइट सीक्वेंस के लिए जैकलीन और डेजी ने जमकर मेहनत की है.

Advertisement

Box office: Race 3 की कमाई 100 करोड़ के पार, जीत पाएगी 300cr की रेस?

सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान सलमान खान भी वहीं मौजूद दिखे. वे जैकलीन की मदद करते हुए नजर आते हैं. जैकलीन सलमान को किक मारते हुए भी दिखती हैं.

ऐसे उड़ रहा सलमान की रेस-3 का मजाक, पढ़ें 10 मजेदार जोक्स

डायरेक्टर रेमो डिसूजा मेकिंग वीडियो में जैकलीन की तारीफ करते हैं. वे कहते हैं, ''जैकलीन बहुत मेहनती हैं, उनसे जितना भी काम करवा लो. वहीं डेजी डांसर हैं इसलिए एक्शन सीन्स के दौरान उन्हें काफी मदद मिली.'' सलमान कहते हैं कि ''जैकी ने शेरनी की तरह काम किया है. डेजी ने फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है.'' जैकलीन कहती हैं ''हमें एकदम रियल एक्शन सीन्स फिल्माने थे.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement