'हाउसफुल 3' ने बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल, कमाई 100 करोड़ के पार

फिल्मकार जोड़ी साजिद-फरहाद के निर्देशन में बनी 'हाउसफुल 3' 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.

Advertisement
फिल्म 'हाउसफुल 3' फिल्म 'हाउसफुल 3'

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

साजिद-फरहाद द्वारा निर्देशित हास्य फिल्म 'हाउसफुल 3' की कमाई बुधवार को घरेलू बाजार में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गई.

इंडिया थिएट्रिकल, इरोस इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नंदू आहूजा ने एक बयान में कहा, 'हमें खुशी है कि 'हाउसफुल 3' ने बॉक्स ऑफिस पर इतना अच्छा करोबार किया और आज बुधवार सुबह व दोपहर के शो के साथ 100 करोड़ रुपये कमाई का आकड़ा पार कर लिया.'

Advertisement

बता दें कि फिल्म ने मंगलवार को दो करोड़ रुपये कमाकर कुल कमाई 99.65 करोड़ रुपए कर ली थी. बुधवार के शुरुआती शोज से यह आंकड़ा 100 करोड़ पार कर गया. यह फिल्म अभी अपने दूसरे हफ्ते की कमाई बटोर रही है. 'हाउसफुल 3' की कमाई विदेश में भी बढ़िया रही. विदेश में इसे लगभग 670 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया.

यह फिल्म तीन जून को रिलीज हुई थी, जो हाउसफुल सीरिज की तीसरी कड़ी है . इस फिल्म में अक्षय कुमार , अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख के अलावा जैकलीन , नर्गिस फाखरी और लीजा हेडन ने भूमिकाएं निभाई है.

यह फिल्म तीन जून को रिलीज हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement