हॉलीवुड एक्ट्रेस मिस्का बार्टन विवादों में फंस गई हैं. दरअसल मिस्का का एक सेक्स टेप लीक हुआ है.
हैरी पॉटर की एक्ट्रेस ने ऐसे किया होली विश, देखें वीडियो
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक 500,000 डॉलर में इस टेप की बोली लगाए जाने की चर्चा है. कथित तौर पर, वीडियो में मिस्का को एक काले बालों वाले आदमी के साथ यौन संबंध बनाते हुए देखा जा सकता है.
बिना इनरवियर पहने अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंची ये एक्ट्रेस
मिस्का की वकील लिसा ब्लूम ने ट्विटर पर एक स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि मिस्का ने ऐसी किसी भी तस्वीरों के लिए कोई सहमति नहीं दी थी. उनका कहना है कि बिना उनकी इजाजत के इसे रिकॉर्ड किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि मिस्का अब इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेंगी.
लिसा ने कहा, अश्लीलता यौन उत्पीड़न का एक रूप है, और यह कैलिफोर्निया में भी एक अपराध माना जाता है. लेकिन इस अश्लीलता के खिलाफ खड़े होने के लिए राजी नही है.
दीपिका शर्मा