एडवेंचर्स फिल्म 'द शैलोज' का हिंदी ट्रेलर हुआ रिलीज

ब्लेक लाइवली की फिल्म 'द शैलोज' का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है. बता दें फिल्म में काफी एडवेंचर को दिखाया गया है और फिल्म कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है.

Advertisement
द शैलोज का एक सीन द शैलोज का एक सीन

पूजा बजाज / आर जे आलोक

  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

हॉलीवुड फिल्म 'द शैलोज' की कहानी क्या है यह जानने का वक्त आ गया है. सोनी पिक्चर्स एंटरटेन्मेंट ने अपनी आगामी सर्वाइवल थ्रिलर 'द शैलोज' का हिंदी ट्रेलर रिलीज कर दिया है.

यह ट्रेलर कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है. यह इतना रोमांचक है कि आपको हिला कर रख देगा. दरअसल, फिल्म में नैन्सी और व्हाइट शार्क के बीच जिंदगी के संघर्ष को दिखाया गया है, जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी.

Advertisement

फिल्म में नैन्सी का किरदार ब्लेक लाइव ली निभा रही हैं. नैन्सी एक एकांत समुद्र तट पर टहल रही होती हैं, तभी उन्हें महसूस होता है कि वो व्हाइट शॉर्क का शिकार बन रही हैं. नैन्सी शॉर्क के हमले के बाद समुद के किनारे से महज 200 यार्ड्स की दूरी पर फंसी हैं. इस मुसीबत से खुद को निकालने और अपनी जान बचाने के इस संघर्ष में नैन्सी पास होती हैं या फेल यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.

बता दें 'द शैलोज' भारत में इस साल 16 सितम्बर को रिलीज होगी.

देखें फिल्म का ट्रेलर:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement