टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने पिछले साल आयोजित कान्स फिल्म फेस्टिवल में भाग लिया था. कान्स रेड कार्पेट पर हिना ने खूब जलवे बिखेरे. आज कान्स के एक साल बाद हिना ने उस दिन को याद कर एक खूबसूरत मैसेज शेयर किया है. एक्ट्रेस ने कान्स में अपना डेब्यू वीडियो और एक स्पेशल नोट लिखा है.
इस वीडियो में हिना ने अपने पहले शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से लेकर कान्स के रेड कार्पेट तक के सफर की झलकियां दिखाई हैं. कैसे उन्होंने एक टीवी शो से लेकर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल तक का सफर तय किया. हिना कहती हैं कि उन्होंने खुद में बदलाव किए और मजबूती से हर संघर्ष का सामना किया. हिना ने वीडियो के साथ एक नोट भी लिखा है- 'किसी चीज की अगर परख ना हो तो वह कुछ भी नहीं रह जाता है. इसलिए हर चीज की परख के लिए उस चीज की पहचान जरूरी है. मैंने अपने हर रोल में बेस्ट देने की कोशिश की. मैंने हर कैरेक्टर को निभाया. रास्ता बनाने के लिए, स्टीरियोटाइप्स तोड़ने के लिए, दकियानुसी नियमों को तोड़ने के लिए और हर मुमकिन चीज के बीच आने वाली रुकावटों को तोड़ने की पूरी कोशिश की. और जब तक इस धरती पर हूं तब तक ऐसा करती रहूंगी.'
आगे उन्होंने लिखा- 'लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाती अगर आपने मेरे काम को और मेरी कोशिशों को पहचाना नहीं होता. आपने इसे मुमकिन बनाया. आप मेरे साथ हर कदम पर चलते रहे. आपने मेरे बदलावों को खुले दिल से अपनाया. मैंने जिस जोखिम को उठाया उसे आपने गले से लगाया और आप ही ने मुझे प्रेरित किया. ओर मैं वादा करती हूं कि ऐसा करती रहूंगी...ठीक वैसे ही जैसे मैंने अपने पहले ऑडिशन के वक्त किया था...ठीक वैसे ही जैसे एक साल पहले मैंने कान्स में किया था. मैं चलती रहूंगी. मैं आगे बढ़ती रहूंगी.'
शाहरुख खान को लॉकडाउन में मिली ये 5 बड़ी सीख, पोस्ट शेयर कर बोले...
प्रियंका चोपड़ा का दिखा मस्ती भरा अंदाज, डांस करते हुए वीडियो हुआ वायरल
कान्स में हुई थी हिना के इस शॉर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग
बता दें पिछले साल कान्स में बॉलीवुड एक्ट्रेसेज प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण के अलावा हिना खान भी शामिल हुईं थी. कान्स में करगिल युद्ध पर आधारित उनकी शॉर्ट फिल्म 'लाइन्स' की स्क्रीनिंग हुई थी. फैंस ने कान्स में हिना के लुक को काफी सराहा था.
aajtak.in