#MeToo पर सलमान ने साधी चुप्पी, तो सलीम खान ने दिया ये बयान

MeToo कैंपेन पर सलमान खान के पिता सलीम खान का रिएक्शन आया. मालूम हो कि सलमान ने अब तक इस अभियान पर चुप्पी साध रखी है.

Advertisement
सलीम खान, सलमान खान (इंडिया टुडे आर्काइव) सलीम खान, सलमान खान (इंडिया टुडे आर्काइव)

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

बॉलीवुड में #MeToo कैंपेन के तहत कई दिग्गज नामों का खुलासा हुआ है. सेलेब्रिटी भी खुलकर इस मूवमेंट को सपोर्ट कर रहे हैं. लेकिन सलमान खान ने अब तक #MeToo पर चुप्पी साध रखी है. वहीं उनके पिता ने खुलकर इस कैंपेन का सपोर्ट किया है.

सलीम खान ने ट्वीट कर लिखा- ''इस मामले में एक ही डिफेंस है कि इतनी देर में क्यों? कभी नहीं से अच्छा देरी होना है. आपको परिणाम के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा, आपने भारी पब्लिक सपोर्ट पा लिया है.''

Advertisement

वे लिखते हैं, ''आदमी पहाड़ से गिरकर खड़ा हो सकता है... अपनी नजरों से गिरकर नहीं.'' बता दें, जब इस कैंपेन ने तूल पकड़ा था, उस दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान से नाना-तनुश्री मुद्दे पर रिएक्शन मांगा गया था. तब सवाल को टालते हुए उन्होंने कहा था कि वो तनुश्री-नाना पाटेकर की खबर से अनजान हैं.

सलमान ने कहा था, ''अभी मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता. पहले मुझे जानने दो कि क्या हो रहा है. मैं देखूंगा कि क्या चल रहा है. मुझे नहीं पता अभी आप किस बारे में बात कर रहे हो.'' बता दें, #MeToo कैंपेन में अब तक साजिद खान, नाना पाटेकर, विकास बहल, आलोक नाथ, लव रंजन, पीयुष मिश्रा, सुभाष घई, रजत कपूर, श्याम कौशल, कैलाश खेर जैसे दिग्गज नाम सामने आए हैं. बॉलीवुड में मीटू कैंपेन की शुरूआत नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता के विवाद के बाद हुई.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement