हरियाणा की डांसर और सिंगर सपना चौधरी सोशल मीडिया की वायरल क्वीन बन चुकी हैं. सपना चौधरी के डांस हो या गाने या उनके द्वारा शेयर कोई वीडियो उनके फैन्स खूब पसंद करते हैं. हालांकि, अभी लॉकडाउन और कोरोना वायरस के कारण उनका लाइव स्टेज शो डांस नहीं हो रहा है और उनके गाने भी ज्यादा रिलीज नहीं हुए, ऐसे में उनके पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं. सपना चौधरी के पुराने डांस का वीडियो आये दिन यू-ट्बूट पर ट्रेंड होता रहा है, तो वहीं आजकल सपना का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. सपना चौधरी का ये वीडियो डांस का नहीं, बल्कि इस वीडियो में वो बुलेट चलाती नजर आ रही हैं.
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के ये बुलेट वाले वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इस वीडियो में सपना के भाई बुलेट के पीछे बैठे हुए हैं. इस वीडियो को सपना चौधरी के इंस्टाग्राम रील्ड पर काफी देखा जा रहा है. सपना इस वीडियो में बिंदास होकर बाइक चला रही हैं. बुलेट पर सपना के पीछे बैठे उनके भाई सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को उनके फैन फॉलोइंग द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.
सपना चौधरी का 'रसगुल्ला बीकानेर का' (Rusgulla Bikaner Ka) गाने पर धमाकेदार डांस का वीडियो भी यू-ट्यूब पर वायरल हो रहा है. इस गाने पर सपना का स्टेज पर जबरदस्त डांस मूव्स है. सपना चौधरी के इस हरियाणी गाने पर किए गए डांस को यू-ट्यूबर पर 60 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सपना के इस डांस को त्रिमूर्ति कैसेट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को म्यूजिक एच के शर्मा और गाने के बोल नवीन विशु ने दिए हैं.
सपना चौधरी का एक और धमाकेदार डांस यू-ट्यूब पर छाया है. सपना का ये डांस स्टेज शो लाइव का है, जिसमें वो हटकर भी नजर आ रही हैं. सपना के इस डांस को अब तक 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. सपना चौधरी ने 'मेरा के नापेगा भरतार' (Mera Ke Napega Bhartar) गाने पर जबरदस्त डांस से दर्शकों को दीवाना बना दिया है. इस गाने पर सपना के डांस और लुक भी हटकर है. 'मेरा के नापेगा भरतार' गाने को देव कुमार देवा और कविता शोभू ने गाया है. गाने के बोल विनोद मोखेरिया ने लिखे हैं.
aajtak.in