हार्दिक पंड्या ने शेयर की प्रेग्नेंट मंगेतर संग फोटो, लिखा- फैमिली

हाल में ही हार्दिक पंड्या उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने नताशा स्टानकोविक संग रिलेशन और नताशा की प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया था. इसी साल जनवरी में नताशा से उन्होंने दुबई में सगाई की थी.

Advertisement
नताशा-हार्दिक नताशा-हार्दिक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

क्रिकेटर हार्दिक पंड्या मैदान से दूर फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. कोरोना वायरस के कारण टीम इंडिया क्रिकेट नहीं खेल रही है और सारे क्रिकेटर्स किसी ने किसी एक्टिविटी में बिजी हैं.

हाल में ही हार्दिक पंड्या उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने नताशा स्टानकोविक संग रिलेशन और नताशा की प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया था. इसी साल जनवरी में नताशा से उन्होंने दुबई में सगाई की थी. अब बीच, नताशाा प्रेग्नेंट हैं और हार्दिक उनका काफी ख्याल रख रहे हैं.

Advertisement

हार्दिक ने शेयर की फोटो

सोशल मीडिया पर हार्दिक पंड्या ने एक फोटो शेयर की है जिसमें नताशा के साथ सोफे पर लेटी हुईं और उनका बेबी बंप दिख रहा है. साथ ही पंड्या के साथ उनके तीन डॉगी भी हैं जिन्हें वे किस कर रहे हैं.

कुछ दिन पहले हार्दिक ने एक फोटो शेयर की थी जो कि नताशा के साथ सेल्फी थी. इसमें पंड्या ने कैप्शन में लिखा था- बेबी आपके चेहरे पर इतना ग्लो कैसे आ रहा है? इस पर नताशा ने जवाब दिया था- बेबी और आपका प्यार-केयर का नतीजा है.

रात अकेली ट्रेलर रिलीज: क्या मर्डर मिस्ट्री सुलझा सकेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

बेटे कृष की म्यूजिक एलबम से इंप्रेस सुनील लहरी,बताया एक्सपीरियंस

नताशा और हार्दिक पंड्या ने जनवरी में अपने रिश्ते का ऐलान करके सबको चौंका दिया था. हार्दिक पंड्या पिछले साल टीम इंडिया से उस वक्त बाहर हो गए थे जब उन्हें चोट लग गई थी. उन्होंने अपने पैर का ऑपरेशन करवााया और फिर रेस्ट किया. अब वे फिट हैं और जिम में ट्रेनिंग करते हुए नजर आते हैं. ट्रेनिंग के दौरान उनके फ्लाइंग पुशअप भी सोशल मीडिया पर चर्चा में आए थे, फिर विराट कोहली ने उसे अपने अंदाज में करके चैलेंज किया था.

Advertisement

वहीं नताशा की बात करें तो वो नच बलिए में एक्स अली गोनी संग नजर आई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement