बेटे कृष की म्यूजिक एलबम से इंप्रेस सुनील लहरी,बताया एक्सपीरियंस

आज तक के साथ बात करते हुए सुनील लहरी ने एक पिता और दर्शक दोनों तरह से कृष पाठक के एलबम सॉन्ग पर बात की और अपनी राय जाहिर की

Advertisement
सुनील लहरी सुनील लहरी

जयदीप शुक्ला

  • मुंबई,
  • 17 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

निर्देशक रामानंद सागर के सीरियल रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी की जिंदगी में एक बहुत ही खुशी का मौका आया है, ये वो खुशी है जिसका इंतजार हर बाप को होता है.सुनील लहरी के 23 साल के बेटे कृष पाठक ने 15 जुलाई को एक वीडियो एलबम ‘’जियूं कैसे’’ के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है और एक ही दिन में इस सॉन्ग को अब तक लगभग 10 लाख से ज्यादा दर्शक देख चुके हैं और पसंद भी कर रहे हैं.

Advertisement

आज तक के साथ बात करते हुए सुनील लहरी ने एक पिता और दर्शक दोनों तरह से कृष पाठक के एलबम सॉन्ग पर बात की और अपनी राय जाहिर की

सुनील जी , कृष की म्यूज़िक एलबम को दर्शक पसंद कर रहे हैं लेकिन बेटे के डेब्यू सॉन्ग में आपने हिस्सा क्यों नहीं लिया ?

मैं एलबम में क्या एक्टिंग करता, ये एलबम यंगस्टर को ध्यान में रखकर बनाया गया है, दूसरा जिस हिसाब से इस गाने की स्क्रिप्ट है वहां मेरी लिए एक्टिंग का स्पेस नहीं था. तीसरा मैं समझता हूं कि ये गाना अपने आप में पूरी तरह से पर्फेक्ट हैं इसमें किसी तरह का बदलाव करना सही नहीं होता.

एलबम सॉन्ग का रिस्पॉन्स तो काफी अच्छा रहा लेकिन अब कृष फिल्मों पर ही फोकस करेंगे या टीवी की तरफ भी रुख कर सकते हैं ?

Advertisement

फिलहाल तो कृष का फोकस फिल्मों या डिजिटल प्लेटफॉम पर ही है, बाकी किस्मत की बात है इसलिए इस विषय पर मैं ज्यादा कुछ कह नहीं सकता.

आप खुद एक एक्टर हैं तो आपने कृष को एक्टिंग में कितना गाइड किया ?

एक्टिंग में तो मैंने उसे गाइड नहीं किया है लेकिन मैं हमेशा उससे कहता हूं कि बेटा जो भी करो उसमें अपना 100 पर्सेंट देकर करो और हमेशा अपने काम के प्रति ईमानदार रहो और जो भी काम करो उसकी बारीकियों को समझो तभी तुम अपने काम में सफलता हासिल कर सकते हो.

कोयना के फैन पेज पर भद्दा कंटेंट, एक्ट्रेस बोलीं- ये मुझे बदनाम करने की कोशिश

ब्रीद में कबीर सावंत बनने के लिए अमित साध ने जमकर बहाया पसीना, देखें वीडियो

आपने कृष की एलबम को लेकर आखिरी समय तक सस्पेंस बरकरार रखा और अपने फैन्स से भी एलबम का कोई जिक्र नहीं किया था, इसकी क्या वजह थी ?

मैं चाहता था कि कृष की एलबम को लेकर पहले मैं पूरी तरह से संतुष्ट हो जाउं फिर मैं उसे अपने फैन्स से शेयर करुं, कृष की पहली एलबम थी तो एक पिता के तौर पर थोड़ा नर्वस मैं भी था.लेकिन मैं उसके काम से बेहद खुश हूं और मुझे इस बात की भी खुशी है कि लोगों को भी कृष का काम काफी पसंद आ रहा है और दर्शकों के फीडबैक से मैं काफी उत्साहित हूं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement