फिल्ममेकर हंसल मेहता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अपनी पत्नी शफीना हुसैन के साथ लिप-लॉक करते नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर उनके फेवरेट एक्टर राजुकमार राव ने खींची है. हंसल ने इस तस्वीर का कैप्शन दिया है- प्यार से जिंदगी चलती है. इस याद के लिए शुक्रिया राजकुमार राव.
हंसल की इस तस्वीर पर कुछ यूजर्स ने अच्छे कमेंट्स किए हैं तो कुछ ने उन्हें ट्रोल भी किया. एक यूजर ने कहा- आप आंख खोलकर किस नहीं कर सकते. अच्छा नहीं लगता.
सिमरन के डायरेक्टर से भी हुआ था कंगना का विवाद, बीच में ही छोड़ दी थी फिल्म
गौरतलब है कि हंसल मेहता नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं. उन्होंने 'शाहिद', 'सिटीलाइट्स', 'अलीगढ़', 'सिमरन' जैसी फिल्में बनाई हैं. उनकी पत्नी शफीना सोशल एक्टिविस्ट हैं. वो 'एजुकेट गर्ल्स' ऑर्गनाइजेशन की फाउंडर और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इक्नॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया है.
शफीना लड़कियों की पढ़ाई के एजेंडा से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने साल 2007 में 'एजुकेट गर्ल्स' की स्थापना की थी. इसमें 21000 से ज्यादा स्कूल प्रोग्राम और 2 लाख से ज्यादा लड़कियां हैं.
स्वाति पांडे