एक्टर ने गलती से को-स्टार को जड़ा असली थप्पड़, फिर हुए शर्मिंदा

एक्टर निशांत सिंह ने शो गुड्डन...तुमसे न हो पाएगा की शूटिंग के दौरान मारा को-स्टार को सच में थप्पड़. जानें फिर क्या हुआ. 

Advertisement
गुड्डन...तुमसे न हो पाएगा की स्टारकास्ट गुड्डन...तुमसे न हो पाएगा की स्टारकास्ट

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

टीवी शो 'गुड्डन...तुमसे न हो पाएगा' के एक्टर निशांत सिंह मलकानी से एपिसोड की शूटिंग के दौरान चूक हो गई. उन्होंने शो में अपने को-स्टार रेहान रॉय को शूटिंग के दौरान असल में थप्पड़ जड़ दिया.

दरअसल, सीन में निशांत को रेहान को थप्पड़ मारना था. लेकिन उसे बेहतर बनाने की हड़बड़ी में निशांत ने असल में रेहान को थप्पड़ मार दिया.

Advertisement

निशांत ने न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में बताया, "कई बार खासकर एक्शन सीन्स के दौरान ऐसा हो जाता है. मुझे रेहान को हल्के से थप्पड़ मारना था. लेकिन यह असली जोरदार थप्पड़ में बदल गया. शुक्र है कि हमारे बीच दोस्ती और अच्छी समझ है इसलिए स्थिति नियंत्रित हो गई"

उन्होंने कहा, "सीन के पूरे हो जाने के बाद हमने चैन की सांस ली. जाहिर सी बात है कि मैं शर्मिदा हो गया था. लेकिन रेहान ने मुझे सामान्य कराया और कहा कि अगर अंत भला तो सब भला." बता दें, ये शो हाल ही में ऑनएयर हुआ है. शो के अलग कंटेंट की वजह से इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement