जिंदगी में एक बार किया हुआ आपका एडवेंचर हमारे लिए रोज का काम है.' इंडियन आर्मी के द्वारा दिया हुआ यह स्टेटमेंट उनके काम और उनकी जिंदगी की कहानी का सच बयान करता है. इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर सारी सोशल मीडिया साइट्स 'हैप्पी रिपब्लिक डे' की बधाइयों से भरी हुई थीं.
उन बधाइयों के बीच वायरल हुआ एक वीडियो जिसमें सन्देश दिया गया था कि हम नागरिकों को इंडियन आर्मी के 1.3 मिलियन जवानों के उन बलिदानों को याद करना चाहिए जो वो रोजमर्रा की जिंदगी में करते हैं. इंटरनेट पर वायरल हुआ यह वीडियो उन सभी सैनिकों के लिए श्रद्धांजलि है जिन्होंने हमारे देश के लिए अनगिनत बलिदान दिए हैं.
हमारे देश की सुरक्षा में हमेशा तैनात
जाहिर सी बात है कि 1.3 मिलियन से भी ज्यादा जवान हर पल हमारे देश की सुरक्षा में तैनात रहते हैं. बिना किसी स्वार्थ के वो जागते
हैं ताकि हम चैन से सो सकें. 26 जनवरी का यह दिन असल में उनके लिए ही खास है. इंडियन आर्मी, एयर फोर्स और नेवी के जवानों
ने न जाने कितनी बार अपने सभी नाते-रिश्तों को नकारकर सिर्फ भारत देश के साथ अपने रिश्ते का सच बयां किया है.
'राबता' फिल्म जवानों को समर्पित
'शॉर्टफिल्मवाला' द्वारा बनाई 'राबता' नामक यह शॉर्ट फिल्म ऐसे ही जवानों को समर्पित है. यह फिल्म दिखाती है कि ड्यूटी पर जाने से
पहले एक जवान अपनी बहन से मिल रहा है. तो अब जब कभी भी आप तिरंगे को लहराता देखें, तो हमेशा उन जवानों को याद करें
जिन्होंने अपनी जिंदगियां गंवा दीं. उन्होंने देश की सरहद की सुरक्षा के लिए अपने परिवार को छोड़ दिया.
दीपिका शर्मा