कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए गरम मसाला स्टार नीतू चंद्रा ने उठाया ये कदम

फिल्म गरम मसाला में अहम किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने सोमवार को बिहार सरकार की टाटा हॉस्पिटल के साथ हुई MoU हस्ताक्षर सेरेमनी में हिस्सा लिया.

Advertisement
नीतू चंद्रा नीतू चंद्रा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म गरम मसाला में अहम किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने सोमवार को बिहार सरकार की टाटा हॉस्पिटल के साथ हुई MoU हस्ताक्षर सेरेमनी में हिस्सा लिया. यह समझौता बिहार के कैंसर रोगियों के इलाज के बारे में था. ज्ञापन के मुताबिक 1 लाख रुपये की धनराशि पीड़ितों को दी जाएगी.

नीतू इस ज्ञापन सेरेमनी का हिस्सा बनकर बेहद गर्व महसूस कर रही थीं. उन्होंने कहा, "यह एक बहुत ही शानदार कदम है और मैं इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर बहुत खुश महसूस कर रही हूं. मैं खुश हूं कि उन लोगों को जिनकी सालाना आय 2.5 लाख रुपये से कम है उन्हें 70 से 80 प्रतिशत इलाज उपलब्ध कराया जाएगा."

Advertisement

मालूम हो कि नीतू के पिता की मृत्यु 6 साल पहले कैंसर के चलते हो गई थी. उनका कहना है कि वह जब भी लोगों को मजबूर और असहज देखती हैं. बहुत ही बेबस महसूस करती हैं. उन्होंने कहा- अच्छी सेहत ईश्वर की नेमत है और मेरा दिल बहुत आहत होता है जब लोगों को बेबस और इलाज का खर्च नहीं उठा पाते देखती हूं.

फिल्म गरम मसाला साल 2005 में रिलीज हुई थी जिसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था. फिल्म में रिमी सेन और परेश रावल ने भी अहम किरदार निभाए थे. यह एक ड्रामा कॉमेडी फिल्म थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement