Force2: ट्रेलर रिलीज, जॉन-सोनाक्षी से कर सकते हैं दमदार एक्‍शन की उम्‍मीद

जॉन-सोनाक्षी स्टारर एक्शन फिल्म 'फोर्स 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म 18 नवंबर को रिलीज होने वाली है.

Advertisement
फिल्‍म 'फोर्स 2' फिल्‍म 'फोर्स 2'

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

जॉन अब्राहम की आने वाली एक्शन फिल्म 'फोर्स 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में सोनाक्षी और जॉन दमदार एक्‍शन करते नजर आ रहे हैं. अभिनय देव के निर्देशन में बन रही फिल्म 'फोर्स' की सीक्वल है.

जॉन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कई बार घायल हो चुके हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान तीन बार उनके घुटने का ऑपरेशन हुआ, दोनों हाथ टूटे और एक बार पीठ भी जख्मी हुई.

Advertisement

फोर्स की सीक्‍वल 'फोर्स 2' में इस बार एसीपी यशवर्द्धन और ज्यादा टफ और इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं. जॉन अब्राहम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्रेलर शेयर किया है.

हाल ही में इस फिल्‍म के पोस्‍टर भी रिलीज किए गए थे. जॉन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि इस बार यशवर्द्धन डबल फोर्स से आएगा. पोस्टर पर लिखा हुआ ‘The R.A.W Truth’ और ज्यादा सस्पेंस क्रिएट करता है.

बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पिछली बार खत्म हुई थी. हो सकता है सोनाक्षी भी इस फिल्म में कुछ एक्शन करती हुई नजर आ जाएं. इससे पहले सोनाक्षी 'अकीरा ' में जबरदस्त एक्शन करती हुई दिखाईं दी थीं.

देखें 'फोर्स 2' का ट्रेलर...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement