विद्या बालन-अर्जुन रामपाल स्टारर 'कहानी 2' का पहला गाना 'मेहरम' रिलीज हो गया है.
गाने में विद्या और उनकी बेटी को दिखाया गया है, जिसके साथ विद्या बहुत खुश नजर आ रही हैं. साथ ही गाने में एक डायरी को भी दिखाया गया है, जिसमें विद्या कुछ लिखती हैं. यह डायरी अर्जुन रामपाल के हाथ लगती है और वो इसके जरिए विद्या की जिंदगी को समझने की कोशिश करते हैं.
गाने को रोमांस किंग अरिजीत सिंह ने गाया है और गाने को कंपोज किया है क्लिंटन सेरेजो. विद्या ने फिल्म की शूटिंग कोलकाता में की है और वो इसमें दुर्गा रानी का किरदार निभा रही हैं.
आप भी देखें गाना:
स्वाति पांडे