First Day Collection: बेबी को पीछे छोड़ पाने में असफल रही नाम शबाना

तापसी पन्नू स्टारर 'नाम शबाना' 31 मार्च को रिलीज हो गई है. जानें, फिल्म ने पहले दिन कितने की कमाई की.

Advertisement
अक्षय कुमार और तापसी पन्नू अक्षय कुमार और तापसी पन्नू

स्वाति पांडे / IANS

  • मुंबई,
  • 01 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

अक्षय कुमार-तापसी पन्नू स्टारर 'नाम शबाना' पहले दिन की कमाई के मामले में फिल्म 'बेबी' को पीछे नहीं छोड़ पाई है. 'बेबी' ने पहले दिन 9.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी लेकिन 'नाम शबाना' 5.12 करोड़ रुपये का बिजनेस कर पाने में ही सफल रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

शिवम नायर निर्देशित यह फिल्म देशभर के 2100 सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज की गई थी. फिल्म 'नाम शबाना' तापसी पन्नू के किरदार पर केंद्रित है. यह 2015 में आई सफल फिल्म 'बेबी' के एक किरदार को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जिसमें तापसी अंडरकवर एजेंट की भूमिका में हैं.

Movie Review: एक्शन का तगड़ा डोज है 'नाम शबाना'

तापसी ने 'नाम शबाना' के अच्छे बिजनेस के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है. यह बॉलीवुड में उनकी चौथी फिल्म है. इससे पहले वह 'चश्मे बद्दूर', 'बेबी' और 'पिंक' में काम कर चुकी हैं.

Advertisement

'नाम शबाना' से सेंसर बोर्ड ने हटाए घरेलू हिंसा और संता बंता वाले सीन्स

फिल्म में अनुपम खेर, डैनी डेंजोंगप्पा भी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement