अक्षय कुमार-तापसी पन्नू स्टारर 'नाम शबाना' पहले दिन की कमाई के मामले में फिल्म 'बेबी' को पीछे नहीं छोड़ पाई है. 'बेबी' ने पहले दिन 9.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी लेकिन 'नाम शबाना' 5.12 करोड़ रुपये का बिजनेस कर पाने में ही सफल रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
तापसी ने 'नाम शबाना' के अच्छे बिजनेस के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है. यह बॉलीवुड में उनकी चौथी फिल्म है. इससे पहले वह 'चश्मे बद्दूर', 'बेबी' और 'पिंक' में काम कर चुकी हैं.
'नाम शबाना' से सेंसर बोर्ड ने हटाए घरेलू हिंसा और संता बंता वाले सीन्स
फिल्म में अनुपम खेर, डैनी डेंजोंगप्पा भी हैं.
स्वाति पांडे / IANS