'बेबी डॉल' सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ FIR, 25 लाख हड़पे

Advertisement
कनिका कपूर कनिका कपूर

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

सनी लियोनी के सुपरहिट सॉन्ग 'बेबी डॉल' को आवाज देकर पॉपुलैरिटी बटोरने वालीं सिंगर कनिका कपूर कानूनी पचड़े में फंस गई हैं. कनिका और उनके मैनेजर के खिलाफ नोएडा बेस्ड एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने धोखाधड़ी के आरोप में FIR दर्ज कराई है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मालिक मनोज शर्मा ने सिंगर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि कनिका को 22 जनवरी को अलीगढ़ में एक इवेंट में परफॉर्म करना था. जिसके लिए उन्हें 24.95 लाख की पेमेंट की जा चुकी थी.

Advertisement

हिना का MMS लीक करने की धमकी पर गुस्साए रॉकी, बोले- फर्क नहीं पड़ता

लेकिन कनिका शो के लिए नहीं पहुंचीं. साथ ही पैसे वापस करने से भी मना कर दिया. कनिका कपूर को दिए गए 24.95 लाख रुपये में प्लाइट की टिकट और होटल का किराया शामिल था.

इस मामले में अलीगढ़ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, कनिका, उनकी मैनेजर श्रुति और मुंबई बेस्ड एक इवेंट मैनेजमेंट कपंनी के मैनेजर संतोष मिजगेर के खिलाफ 420 (धोखाधड़ी), 406 (भरोसा तोड़ना) और 507 (आपराधिक धमकी) के तहत केस दर्ज हुआ है.

अनुष्का से कॉपी है हिना का फिल्मी लुक, ट्रोल्स बोले- कामवाली बाई

कनिका कपूर के शो में ना पहुंचने की वजह से इवेंट कंपनी का मार्केट में काफी नाम खराब हुआ है. शिकायतकर्ता ने सिंगर के खिलाफ मानहानि का केस करने का भी फैसला किया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement