Film Wrap: चर्चा में करीना कपूर का स्नेक चोकर, BB की लोकेशन से नाखुश सलमान खान

Film Wrap के जरिए जानें फिल्म, टीवी और एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या-क्या रहा खास. साथ ही जानें क्या है बॉलीवुड और फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सुपरस्टार्स को लेकर बड़ी खबरें.

Advertisement
करीना कपूर करीना कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

चर्चा में करीना कपूर का स्नेक चोकर, लग्जरी कार से ज्यादा है कीमत

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान पटोदी पैलेस में अपना 39वां जन्मदिन मनाने के बाद डांस इंडिया डांस के सेट पर पहुंचीं. अपने स्टाइल से एक बार फिर करीना कपूर पर सबकी निगाहें टिक गईं.  करीना कपूर डांस इंडिया डांस के फिनाले की जज हैं. सेट पर करीना कपूर के फैशन ने सबको अपनी तरफ आकर्षित किया. सबसे ज्यादा चर्चा में रहा करीना का गले में पहना हुआ चोकर. करीना ने क्लासिक डायमंड का सर्पेंट चोकर पहना हुआ था.

Advertisement

बिग बॉस 13: इस सीजन की सबसे महंगी कंटेस्टेंट हैं रश्मि देसाई, ऐसी है चर्चा  

टीवी की दुनिया का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉग 13 को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज है. यह शो 29 सितंबर को टीवी पर आगाज देने जा रहा है. हर बार की तरह इस बार भी शो के कंटेस्टेट्स को लेकर लोगों में उत्सुकता है. खैर, अभी तक कंटेस्टेंस्ट्स की लिस्ट की ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है. चर्चा है कि टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई बिग बॉस के इस सीजन का हिस्सा बनेंगी और उन्होंने इसके लिए मेकर्स से तगड़ी रकम ली है.

एशियन गेम्स में माधवन के बेटे ने जीता सिल्वर मेडल, मिल रहीं बधाइयां

एक्टर आर माधवन के बेटे वेदांत को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. वेदांत ने अपने परिवार और देश को गर्व महसूस कराया है. दरअसल, आर माधवन के बेटे वेदांत ने एशियन एज ग्रुप चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है. वेदांत के ग्रुप में तीन और लड़के शामिल हैं. उन्होंने ग्रुप 2 में 4x100m फ्रीस्टाइल रिले (स्वीमिंग) में पार्टिसिपेट किया था.

Advertisement

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक और नायरा की दोबारा होगी ग्रैंड वेडिंग

पॉपुलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के हाल ही में तीन हजार एपिसोड पूरे हुए हैं. ये शो सबसे लंबे समय तक चलने वाला शो बन गया है. शो की टीम ने अपने ग्रैंड सक्सेस को सेलिब्रेट भी किया था. फैंस कार्तिक और नायरा के अलग होने से खासा परेशान भी थे. दर्शक दोनों को दोबारा एक होते देखना चाहते हैं. अब शायद उनका इंतजार खत्म भी हो गया है.

बिग बॉस की लोकेशन शिफ्ट होने से खुश नहीं हैं सलमान खान, बताई वजह  

रियलिटी शो बिग बॉस 13 में इस बार कई सारे बदलाव किए गए हैं. इनमें से एक है लोकेशन का चेंज होना. इससे पहले बिग बॉस के सभी सीजन मुंबई के लोनावला में शूट हुए थे. लेकिन इस बार मेकर्स ने शो की लोकेशन मुंबई में गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी रखी है. लेकिन लगता है सलमान खान को वेन्यू में बदलाव करना खास रास नहीं आया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement