'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक और नायरा की दोबारा होगी ग्रैंड वेडिंग

पॉपुलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के हाल ही में तीन हजार एपिसोड पूरे हुए हैं. ये शो सबसे लंबे समय तक चलने वाला शो बन गया है. शो की टीम ने अपने ग्रैंड सक्सेस को सेलिब्रेट भी किया था. अब शो में सबसे बड़ा ट्व‍िस्ट आने वाला है. हालांकि फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी आने जा रही है.

Advertisement
ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में कार्त‍िक नायरा ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में कार्त‍िक नायरा

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 26 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

पॉपुलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के हाल ही में तीन हजार एपिसोड पूरे हुए हैं. ये शो सबसे लंबे समय तक चलने वाला शो बन गया है. शो की टीम ने अपने ग्रैंड सक्सेस को सेलिब्रेट भी किया था. फैंस कार्तिक और नायरा के अलग होने से खासा परेशान भी थे. दर्शक दोनों को दोबारा एक होते देखना चाहते हैं. अब शायद उनका इंतजार खत्म भी हो गया है.

Advertisement

कार्तिक और नायरा के क्यूट रोमांस को मिस करने वालों के लिए खुशखबरी भी है. रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक और नायरा की राजस्थान में एक बार फिर से शादी होगी. इसी जगह पर कार्तिक और नायरा की पहले भी शादी हुई थी. हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक किसी शो के मेंबर ने नहीं की है, लेकिन ये खबर कार्तिक और नायरा के फैंस के चेहरे पर खुशी ला सकती है. फैंस पहले से ही कार्तिक और नायरा की राजस्थान में ग्रैंड वेडिंग देखने को उत्सुक हैं.

हाल ही में कार्तिक और नायरा और वेदिका के बीच लव ट्राय एंगल को भी दर्शक पसंद नहीं कर रहे थे. दर्शकों द्वारा लगातार मेकर्स से कार्तिक और नायरा को एकजुट करने की मांग हो रही थी. मेकर्स ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए स्क्रिप्ट में बदलाव करने का फैसला किया है.

Advertisement

हम जल्दी ही शो में एक नई एंट्री देखेंगे. पायल नैय्यर शो में दामिनी मिश्रा के रूप में एंट्री करेंगी. दामिनी बड़ी वकील हैं और अभी तक कोई केस नहीं हारा है. कैरव की कस्टडी में वह कार्तिक के वकील की भूमिका में दिखेंगी. वहीं कैरव की कस्टडी के लिए नायरा केस लड़ती हैं और इस केस में दामिनी को हरा देती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement