Film Wrap: 50 करोड़ के करीब पहुंची दबंग 3, काजल अग्रवाल का बिकिनी लुक वायरल

फिल्म रैप के जरिए जानिए रविवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए रविवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

खराब सेहत के चलते नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में नहीं पहुंचेंगे अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को कल यानी 23 दिसंबर को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू फिल्म उद्योग में अमिताभ बच्चन के योगदान के लिए उन्हें सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान देंगे. अमिताभ बच्चन उन सितारों की लिस्ट में शामिल हैं जिनका समय के साथ स्टारडम बढ़ता गया और आज भी अमिताभ के करोड़ों फैन्स हैं.

Advertisement

अगर प्रियंका के इस गिफ्ट को खोया, तो परेशानी में पड़ सकते हैं निक जोनस

प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस सभी के फेवरेट हैं. भारत के नेशनल जीजू कहलाने वाले निक जोनस ने पत्नी प्रियंका चोपड़ा के बारे में कुछ प्यारी बातें बताई हैं और इन्हें जानकर आपका दिल पिघल जाएगा. निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने दिसंबर 2018 में ग्रैंड शादी की थी. इस शादी को अब एक साल से थोड़ा ज्यादा समय हो चुका है.

काजल अग्रवाल का बिकिनी लुक चर्चा में, शेयर की बोल्ड तस्वीरें

बॉलीवुड-साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल फिल्म इंडियन 2 की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में वह साउथ सुपरस्टार कमल हासन के साथ नजर आएंगी. फिल्म अगले साल रिलीज होगी. इससे पहले काजल काम से अलग मालदीव में चिल कर रही हैं.

BB में मल्लिका का जलवा, सिद्धार्थ की गोद में बैठकर फ्लर्ट, किया रोमांटिक डांस

Advertisement

बिग बॉस 13 में मल्लिका शेरावत की एंट्री से शो का माहौल काफी बदला-बदला नजर आया. शो में मल्लिका ने सभी कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर मस्ती की और उनसे कई इंटरेस्टिंग टास्क भी कराए. मल्लिका को घर में देखकर सभी कंटेस्टेंट्स काफी एक्साइटेड नजर आए. मल्लिका ने सिद्धार्थ शुक्ला की गोद में बैठकर उनके साथ काफी देर तक फ्लर्ट किया.

BO: दबंग 3 का चला जादू, दो दिन में 50 करोड़ के नजदीक फिल्म का कलेक्शन

पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई के बाद दबंग 3 का दूसरा दिन भी कमाल का रहा. 24 करोड़ के फर्स्ट डे कलेक्शन के बाद दूसरे दिन भी फिल्म ने 24 करोड़ से अधिक का कारोबार किया है. हालांकि हिंदी समेत दूसरे वर्जन में रिलीज दबंग 3 का यह कलेक्शन सलमान की दूसरी फिल्मों से कम ही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement