अगर प्रियंका के इस गिफ्ट को खोया, तो परेशानी में पड़ सकते हैं निक जोनस

निक जोनस ने बताया है कि प्रियंका का दिया हुआ वो कौन सा एक गिफ्ट है जिसे खोकर वो परेशान हो जाएंगे.

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस सभी के फेवरेट हैं. भारत के नेशनल जीजू कहलाने वाले निक जोनस ने पत्नी प्रियंका चोपड़ा के बारे में कुछ प्यारी बातें बताई हैं और इन्हें जानकर आपका दिल पिघल जाएगा. निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने दिसंबर 2018 में ग्रैंड शादी की थी. इस शादी को अब एक साल से थोड़ा ज्यादा समय हो चुका है.

Advertisement

इन दोनों ने हाल ही में अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई थी और एक दूसरे को गिफ्ट दिए थे. इसमें प्रियंका का लाया बेहद क्यूट जर्मन शेफर्ड डॉग भी था. अब निक जोनस ने बताया है कि प्रियंका का दिया हुआ वो कौन-सा एक गिफ्ट है जिसे खोकर वो परेशान हो जाएंगे. निक जोनस ने GQ मैगजीन के लिए एक वीडियो किया, जिसका नाम 10 Things Nick Jonas Can't Live Without की, जिसमें उन्होंने अपने लिए महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बताया.

प्रियंका की दी इस चीज को खोने से डरते हैं निक

इस वीडियो में निक ने अपने फेस प्रोडक्ट्स और फोन से लेकर कई अलग-अलग चीजों के बारे में बात की. इसमें से एक प्रियंका चोपड़ा की दी हुई वेडिंग रिंग भी थी. ये रिंग प्रियंका ने निक को शादी वाले दिन दिया था. निक ने अपनी शादी की रिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि ये मेरी पत्नी की तरफ से मुझे दिया हुआ तोहफा है और मैंने भी उन्हें एक रिंग दी है.

Advertisement

निक ने कहा, 'ये रिंग मेरी पत्नी ने मुझे दी है. मैंने अभी तक जिन चीजों के बारे में बताया वो ऐसी चीजें हैं, जिनके बिना मैं रहने की कोशिश करता हूं. ये ऐसी चीजें हैं जो अगर खो जाएं, चोरी हो जाएं और फिर कोई मुझसे ले ले तो मुझे कोई दिक्कत नहीं होगी. लेकिन ये (रिंग) अगर मुझसे दूर हो गई तो मुझे बहुत दुख होगा. क्योंकि ये रिंग मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि के बारे में बताता है. ये उपलब्धि है किसी ऐसे को पाना जिसे मैं प्यार करता हूं, जिसकी मुझे फिक्र है और जिसके साथ मैं अपनी पूरी जिंदगी बिताना चाहता हूं.'

राजस्थान में हुई थी शादी

बता दें कि निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा ने दिसंबर 2018 में राजस्थान के जोधपुर में शादी की थी. इन दोनों की शादी जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में शानदार ढंग से हुई थी. दोनों की शादी में परिवारवाले और करीबी दोस्त शामिल हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement