Film Wrap: सुशांत के घर पहुंची अंकिता लोखंडे, ऑनस्क्रीन मां के निकले आंसू

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में पूछताछ शुरू कर दी गई है. इसके अलावा सुशांक की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी एक्टर के घर उनके परिवार वालों से मिलने पहुंची.

Advertisement
अंकिता लोखंडे संग सुशांत सिंह राजपूत अंकिता लोखंडे संग सुशांत सिंह राजपूत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन ने कई लोगों को सदमे में डाल दिया है. उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे का सुशांत के निधन के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है. अब मंगलवार को अंकिता सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट पर पहुंचीं, जहां एक्टर ने सुसाइड किया था.

सुशांत को यादकर रो पड़ीं उनकी ऑनस्क्रीन मां, कहा- सब मिला, फिर सुसाइड क्यों

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत के निधन से पवित्र रिश्ता सीरियल की स्टारकास्ट सदमे में है. शो में सुशांत की मां के रोल में दिखीं एक्ट्रेस उषा नाडकर्णी उनके सुसाइड के बारे में जानकर टूट गई हैं. मुंबई तक से बातचीत में उषा सुशांत को याद करते हुए रो पड़ीं.

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड: पुलिस ने रिकॉर्ड किए पर‍िवार समेत 9 लोगों के स्टेटमेंट

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड करने के बाद से उनके सुसाइड करने को लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तो ये पहले ही साफ कर दिया गया है कि सुशांत ने खुद फांसी लगा कर अपनी जान दी. मगर अब इस बात की गंभीरता से छानबीन की जा रही है कि सुशांत के सुसाइड करने की वजह क्या थी. इस मामले में हाल ही में सुशांत के करीबियों से पूछताछ की गई है.

Advertisement

लॉकडाउन में परिवार को मिस कर रहे संजय दत्त, लिखा इमोशनल नोट

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को इन दिनों अपने परिवार की काफी याद आ रही है. संजय इन दिनों अपने परिवार से दूर हैं और यही वजह है कि उन्हें अपनी पत्नी और बच्चों की याद सता रही हैं. संजय ने अपने परिवार के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं.

लॉकडाउन में मां से दूर रह रहीं प्रियंका चोपड़ा, बर्थडे पर यूं किया विश

कोरोना वायरस जबसे दुनियाभर में फैला है तबसे सभी का जीवन किसी ना किसी तरह से प्रभावित जरूर हुआ है. क्या त्योहार, क्या किसी का जन्मदिन, क्या जश्न क्या खुशहली, सब कुछ फीका पड़ गया है. हर आदमी अपने घर के अंदर ही रहना चाह रहा है और सभी के मन में कहीं ना कहीं एक दहशत जरूर है. लोग घरों पर ही अपना जन्मदिन मना रहे हैं. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा का आज जन्मदिन है. मगर कोरोना वायरस की वजह से प्रियंका अपनी मां के पास नहीं पहुंच पाई हैं. हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए मां को विश किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement