कोरोना वायरस जबसे दुनियाभर में फैला है तबसे सभी का जीवन किसी ना किसी तरह से प्रभावित जरूर हुआ है. क्या त्योहार, क्या किसी का जन्मदिन, क्या जश्न क्या खुशहली, सब कुछ फीका पड़ गया है. हर आदमी अपने घर के अंदर ही रहना चाह रहा है और सभी के मन में कहीं ना कहीं एक दहशत जरूर है. लोग घरों पर ही अपना जन्मदिन मना रहे हैं. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा का आज जन्मदिन है. मगर कोरोना वायरस की वजह से प्रियंका अपनी मां के पास नहीं पहुंच पाई हैं. हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए मां को विश किया है.
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. वीडियो दरअसल कुछ तस्वीरों का कोलाज है जिसमें प्रियंका की अपने मां के साथ क्यूट बॉन्डिंग नजर आ रही है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- मेरी रीढ़ की हड्डी, मेरी ताकत, मेरी 3 एम की कॉल, मेरी प्रेरणा, मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी मां, मेरा सब कुछ. जन्मदिन मुबारक हो मां. मैं जल्दी ही आपसे मिलूंगी. ढेर सारा प्यार.
लॉकडाउन में परिवार को मिस कर रहे संजय दत्त, लिखा इमोशनल नोट
सुशांत सिंह रापजूत का फेवरेट था ये टीवी शो, रिपीट पर देखा करते थे एपिसोड्स
प्रियंका चोपड़ा की बात करें तो वे इन दिनों लॉकडाउन की वजह से अपने घर में पति निक जोनस के साथ हैं. वहीं उनकी मां मधु चोपड़ा मुंबई स्थित अपने घर में हैं. प्रियंका अपनी मां के साथ बेहद खास बॉन्डिंग शेयर करती रहती हैं. वे उनके साथ की अपनी तस्वीरें और इमोशनल पोस्ट भी समय-समय पर शेयर करती रहती हैं.
राजकुमार राव के अपोजिट आएंगी नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की पिछली फिल्म स्काई इज पिंक थी. इस फिल्म से प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड में वापसी की थी. फिल्म को दर्शकों द्वारा सराहा भी गया था. इसके अलावा वे फिल्म द व्हाइट टाइगर में नजर आएंगी. फिल्म में राजकुमार राव उनके अपोजिट दिखाई देंगे.
aajtak.in