Film wrap: रेस-3 में बॉबी का नया अवतार, शाहरुख ने खरीदा 'वानखेड़े'

सलमान खान की फिल्म रेस-3 इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है.

Advertisement
शाहरुख खान, बॉबी देओल शाहरुख खान, बॉबी देओल

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

सलमान खान की फिल्म रेस-3 इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है. सितारों से सजी फिल्म में वैसे तो सबसे बड़े स्टार सलमान खान ही हैं. जिन्हें देखने के लिए दर्शक उत्साहित होते हैं. लेकिन इस बार कुछ नया होने वाला है. बॉबी देओल इस फिल्म में नए अवतार में दिखेंगे. इसके लिए उन्होंने अपनी फिजिक पर खास काम किया है. वहीं बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख को 5 साल पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बैन कर दिया गया था. वहीं इस बार की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख रुपये में अपूर्व वानखेड़े को खरीदा है.

Advertisement

जै‍कलीन के साथ तापसी नहीं करेंगी काम

तापसी पन्नू ने बॉलीवुड में आने के कुछ ही साल के अंदर काफी नाम कमा लिया है. पिंक की सफलता के बाद उन्होंने पिछले साल नाम शबाना और जुड़वा-2 जैसी फिल्मों में काम कर वाहवाही बटोरी. हाल ही में वो रियलिटी शो 'एंटरटेनमेंट की रात' का हिस्सा बनीं और उन्होंने कुछ सवालों के रोचक जवाब दिए. शो के दौरान उनसे जब पूछा गया कि कौन सी अभिनेत्री हैं जिनके साथ वो भविष्य में काम नहीं करना चाहेंगी. तो उन्होंने जैकलीन का नाम लेकर सभी को चौंका दिया. बता दें कि जैकलीन के साथ ही उन्होंने जुड़वा-2 में काम किया था. जब उनसे इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने इसका भी चकित कर देने वाला जवाब दिया.

पार्टी के लिए प्राइवेट जेट से गोवा रवाना हुईं करीना और मलाइका

Advertisement

बॉलीवुड का जाना माना गर्ल गैंग करीना-अमृता-मलाइका पार्टी मनाने के लिए गोवा प‍हुंची हैं. बॉलीवुड फोटोग्राफर्स इस बार इन बेस्ट फ्रेंड्स का एयरपोर्ट लुक कैप्चर करने से चूक गए क्योंकि ये गैंग ऑफ गर्ल्स अपने प्राइवेट जेट में पार्टी के लिए रवाना हो गया. मलाइका अरोड़ा ने जेट के अंदर क्लिक की गई तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. तस्वीर में करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका और सैफ अली खान नजर आ रहे हैं. गोवा में ये सिलेब्स अमृता अरोड़ा का 40वां जन्मदिन मनाने आए हैं.

बागी-2 में माधुरी दीक्षित के इस आइकॉनिक गाने पर थिरकेंगी दिशा पटानी

फिल्म बागी-2 में टाइगर श्रॉफ जहां शानदार एक्शन सीन्स से सबको एंटरटेन करेंगे, वहीं फिल्म में उनकी हिरोइन दिशा पटानी धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के आइटम नंबर 'एक दो तीन' के नए वर्जन पर ठुमके लगाती नजर आएंगी. जगजाहिर है कि 1988 में तेजाब फिल्म के इस आइटम सॉन्ग में डांस कर माधुरी ने तहलका मचा दिया था. ये गाना बॉलीवुड इतिहास के सबसे पॉपुलर आइटम नंबरों में से एक है. यह आइटम नंबर माधुरी दीक्षित के करियर के लिए भी काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ. माधुरी इस गाने के साथ सभी के दिलों पर छा गई थीं.

बातचीत से थी मनाही, पद्मावत के इस एक्टर को साइन करना पड़ा था एग्रीमेंट

Advertisement

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत बड़े पर्दे पर रिलीज होने के बाद बॉक्स आॅफिस पर धमाल मचा रही है. हाल ही में इस फिल्म के लीड एक्टर्स के साथ को स्टार के किरदारों की जमकर तारीफें हो रहीं हैं. हाल ही में इस फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी के भतीजे और रजा मुराद के बेटे के रोल में नजर आए विभव राय ने अपना अनुभव शेयर किया. फिल्म में गुस्ताख दिल का किरदार निभा रहे विभव राय ने बताया कि मैंने किसी को नहीं बताया था कि मैं संजय जी के साथ इस फिल्म में काम कर रहा हूं.  मैंने एक नॉनडिसक्लोजर एग्रीमेंट साइन किया था. इस वजह से  किसी को नहीं बता सकता था कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं. अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी है तो बहुत खुश हूं. इस बात से सरप्राइज हूं कि लोगों को मेरा किरदार और मेरा काम काफी पसंद आया.

जीनत अमान ने युवक पर कराया धमकाने का मामला दर्ज, गार्ड से की मारपीट

प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान ने सरफराज उर्फ अमन खन्ना नाम के युवक पर दुर्व्यवहार और धमकाने का आरोप लगाया है. जीनत की शिकायत पर मुंबई की जुहू पुलिस ने सरफराज के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी सरफराज कभी फिल्ममेकर हुआ करता था. कुछ लोगों ने उसे रियल एस्टेट के कारोबार में सक्रिय भी बताया है. 38 साल के सरफराज उर्फ अमन खन्ना पर जीनत ने आरोप लगाया है कि सरफराज ने उनके घर के परिसर में आकर सिक्योरिटी गार्ड से बदतमीजी और मारपीट की. जीनत को भी देख लेने की धमकी दी और पिछले कुछ दिनों से अभिनेत्री के व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेज रहा था. सरफराज के खिलाफ पुलिस ने 354 (द), 509 आईटी एक्ट एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. सरफराज फिलहाल फ़रार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement