श्रीदेवी के निधन से दुखी अनुष्का ने रद्द की अपनी फिल्म 'परी' की स्क्रीनिंग

श्रीदेवी के अचानक निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है. KriArj इंटरटेंमेंट और अनुष्का शर्मा ने अपनी फिल्म परी की स्क्रीनिंग रद्द कर दी है.

Advertisement
अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

श्रीदेवी के अचानक निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है. हर कोई अपने तरीके से अभिनेत्री को श्रद्धांजलि दे रहा है. इसी बीच KriArj इंटरटेंमेंट और अनुष्का शर्मा ने अपनी फिल्म परी की स्क्रीनिंग रद्द कर दी है.

28 फरवरी को होली के दिन इंडस्ट्री के लोगों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. लेकिन श्रीदेवी के देहांत के कारण इसे रद्द कर दिया गया है. फिल्म की निर्माता प्रेरणा अरोड़ा के कहा कि वो श्रीदेवी के निधन से स्तंब्ध हैं और दिल से काफी निराश हैं. श्रीदेवी बॉलीवुड की बहुत बड़ी अभिनेत्री थीं.

Advertisement

श्रीदेवी की मौत की खबर सुन बेटी को नहीं हो रहा था भरोसा

प्रेरणा ने आगे कहा कि उनके शानदार करियर को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देने का फैसला लिया गया है. टीम मैनेजमेंट और अनुष्का ने ये निर्णय लिया है कि फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं की जाएगी. फिल्म परी में अनुष्का शर्मा के अलावा परमब्रता चटर्जी ने मुख्य भूमिका अदा की है.

श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें

प्रेरणा ने कहा कि काफी समय बाद ऐसी फिल्म आई है जिसके कंटेंट के बारे में सस्पेंस बरकरार है. उम्मीद है ये फिल्म दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में सफल रहेगी. बता दें कि फिल्म अगले महीने 2 मार्च को होली के दिन रिलीज की जाएगी.

बहन ने कर दिया था श्रीदेवी पर मुकदमा, हाल ही में मिली थीं दुबई में

Advertisement

वहीं श्रीदेवी की बात करें तो उनके जाने से पूरा बॉलीवुड दुखी है. मुंबई के सेलिब्रेशन क्लब में श्रीदेवी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए जा रहे हैं, यहां दोपहर 12.30 बजे तक अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement