'मल्हारी' गाने पर जमकर थि‍रके रणवीर और फवाद

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और फवाद खान ने एक डबस्मैश वीडियो बनाया है, जिसमें दोनों साथ नजर आ रहे हैं और जमकर डांस कर रहे हैं.

Advertisement
रणवीर सिंह और फवाद खान रणवीर सिंह और फवाद खान

दीपिका शर्मा

  • ,
  • 19 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

'बाजीराव मस्तानी' के पॉपुलर एक्टर रणवीर सिंह सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के लिए आए दिन कोई न कोई सौगात पेश करते ही रहते हैं. उनकी एनर्जी और सेन्स ऑफ ह्यूमर को मैच कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है.

हाल ही में एक्टर फवाद खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाकर फैन्स के लिए कुछ स्पेशल किया. फवाद ने फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के सॉन्ग 'मल्हारी' पर एक्टर रणवीर सिंह के साथ एक डबस्मैश वीडियो बनाया और उसे अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट के जरिए शेयर किया.

Advertisement

इस डबस्मैश वीडियो में रणवीर सिंह ने मैरून रंग का टॅक्सीडो सूट पहनकर डांस कर रहे हैं जबकि फवाद डेनिम लुक में हैं. फवाद ने यह वीडियो "#dubsmashfever" की कैप्शन के साथ अपलोड किया.

34 साल के पाकिस्तानी एक्टर फवाद ने बॉलीवुड में फिल्म 'खूबसूरत' से एंट्री की और फिलहाल वो 'कपूर एंड सन्स' में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उसके साथ आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और ऋषि कपूर भी होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement