'रईस' की रिलीज के बारे में कुछ ऐसा बोले फरहान अख्तर

फरहान अख्तर ने फिल्म 'रईस' की रिलीज के बारे में खुलकर कुछ चीजें बताई हैं. फिल्म में शाहरुख खान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं.

Advertisement
फरहान अख्तर फरहान अख्तर

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने कहा कि वह अपनी आने वाली फिल्म 'रईस' के रिलीज पर किसी विरोध को लेकर परेशान नहीं हैं क्योंकि उन्होंने कोई कानून नहीं तोड़ा है.

इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान भी है. पिछले महीने करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को इस फिल्म में फवाद खान के होने को लेकर इसके रिलीज के बाद भी कई जगह विरोध का सामना करना पड़ा था. फिर बाद में इस फिल्म के निर्माताओं और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के बीच समझौता होने के बाद रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा द्वारा अभिनीत इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया.

Advertisement

जब फरहान से 'रईस' के रिलीज में आने वाली चुनौतियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, हमने कोई कानून नहीं तोड़ा है, इसलिए इससे अलग कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. 'रईस' में शाहरुख खान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं. यह फिल्म 26 जनवरी, 2017 को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement