बॉलीवुड के मल्टीटैलेंटेड एक्टर फरहान अख्तर अपनी अगली फिल्म में बिजी हैं. वे तूफान नाम की एक मूवी में एक बॉक्सर का रोल प्ले करते नजर आएंगे. इस समय वे अपने रोल के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं. फरहान के साथ एक और एक्टर हैं जो फिल्म के ट्रेनिंग सेशन का हिस्सा है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर परेश रावल फिल्म में फरहान अख्तर के बॉक्सिंग कोच का किरदार प्ले करते नजर आएंगे.
मुंबई मिरर की रिपोर्ट्स की मानें तो परेश रावल को फरहान के कोच के रूप में शामिल किया गया है. करीबी सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि सारी औपचारिकताएं अप्रैल में ही खत्म कर दी गई थीं. परेश को फरहान के साथ फिल्म के लिए ट्रेनिंग करते 1 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है.
राकेश ओमप्रकाश मेहरा फिल्म में परेश के शामिल होने से काफी खुश हैं. उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- हर एक निर्देशक के पास कुछ कलाकारों की लिस्ट होती है. मेरी लिस्ट में परेश रावल हमेशा से टॉप पर रहे हैं. मैं उनके टीम में आने से काफी रोमांचित हूं.
बता दें कि फिल्म के लिए फरहान काफी मेहनत कर रहे हैं. वे इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फिट एक्टर्स में गिने जाते हैं. वे इंस्टाग्राम पर ट्रेनिंग के दौरान की फोटोज भी शेयर करते रहते हैं. बता दें कि फिल्म की शूटिंग अगस्त के एंड से शुरू की जाएगी. बता दें कि राकेश ओमप्रकाश मेहरा के साथ फरहान अख्तर का ये दूसरा कोलैबोरेशन है. इससे पहले दोनों ने भाग मिल्खा भाग में साथ काम किया था. फिल्म सुपरहिट रही थी. एक बार फिर दोनों स्पोर्ट के विषय पर बन रही फिल्म में साथ काम करेंगे.
aajtak.in