फराह खान की फिल्मों में कोई एक्टर नहीं करेगा स्मोक, ये है वजह

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान हाल ही में 'कैंसर पेशेंट्स एड एसोसिएशन' (CPAA) इवेंट का हिस्सा बनीं. फराह खान ने इवेंट में शामिल होकर 'कैंसर पेशेंट्स एड एसोसिएशन' ऑर्गेनाइजेशन की काफी सराहना की.

Advertisement
फराह खान फराह खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान हाल ही में 'कैंसर पेशेंट्स एड एसोसिएशन' (CPAA) इवेंट का हिस्सा बनीं. यह ऑर्गेनाइजेशन लोगों को तंबाकू और सिगरेट पीने से सेहत को होने वाले नुकसान के बार में जागरूक करने का काम करती है. फराह खान ने इवेंट में शामिल होकर 'कैंसर पेशेंट्स एड एसोसिएशन' ऑर्गेनाइजेशन की काफी सराहना की.

इवेंट में फराह ने कहा, 'एक फिल्ममेकर के तौर पर मैं यह फैसला कर रही हूं कि अब से मेरी फिल्मों में कोई भी एक्टर स्मोक नहीं करेगा. मेरी फिल्मों में एक्टर्स वैसे भी स्मोक नहीं करते हैं. लेकिन फिल्म ओम शांति ओम में अर्जुन रामपाल ने स्मोक किया था, क्योंकि वो कैरेक्टर की डिमांड थी. हम सभी जानते हैं कि फिल्म के अंत तक उनके साथ क्या हुआ. मैं वादा करती हूं मैं अपनी फिल्मों में स्मोकिंग को महत्व नहीं दूंगी.'

Advertisement

फराह खान के करीबी दोस्त शाहरुख खान भी स्मोक करते हैं. फराह और शाहरुख कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं. इवेंट के दौरान जब फराह से शाहरुख को सलाह देने के लिए कहा गया तो फराह ने कहा, 'हर शख्स अपने लिए रिस्पॉन्सिबल होता है. मेरे परिवार में भी कई लोग ऐसे हैं, जो स्मोक करते हैं. वो सभी मैच्योर हैं और उन्हें पता है वो क्या कर रहे हैं. इसलिए मुझे नहीं लगता हमें किसी को भी सलाह देने की जरूरत है. एक जिम्मेदार फिल्ममेकर के तौर पर मैं जो कर सकती हूं मैं उस बारे में ही बता सकती हूं.'

बता दें, फराह खान जल्द ही रोहित शेट्टी के साथ एक फिल्म में काम करने वाली हैं. यह फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' की रीमेक होगी. इस फिल्म को फराह खान डायरेक्ट करेंगी, जबकि प्रोड्यूस रोहित शेट्टी करेंगे. फिल्म की स्टार कास्ट अभी फाइनल नहीं हुई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement