बॉलीवुड के मशहूर ज्योतिषी बेजान दारूवाला को ब्रेन स्ट्रोक, एक हफ्ते से अस्पताल में

बेजान दारूवाला बॉलीवुड सेलेब के बीच सबसे मशहूर ज्योतिष‍ियों में से एक हैं. हाल ही में उनके मेजर ब्रेन स्ट्रोक की वजह से अस्पताल में भर्ती होने की खबरें आ रही हैं.

Advertisement
बेजान दारूवाला बेजान दारूवाला

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

बेजान दारूवाला बॉलीवुड सेलेब के बीच सबसे मशहूर ज्योतिष‍ियों में से एक हैं. हाल ही में उनके मेजर ब्रेन स्ट्रोक की वजह से अस्पताल में एडमिट होने की खबरें आ रही हैं. इस बारे में आज त‍क की टीम ने बेजार दारूवाला से बातचीत की.

बेजान दारूवाला बोले, 'मेरी तबीयत खराब हो गई थी लेकिन मैं धीरे-धीरे रिकवरी कर रहा हूं अभी सब कुछ ठीक है और आपकी दुआओं और शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.

Advertisement

ज्योतिषी बेजान दारूवाला के फेसबुक अकाउंट से भी उनकी तब‍ीयत का हाल बताया गया है.

इस फेसबुक पोस्ट में लिखा गया -' हेलो मेरे प्यारे दोस्तो, मैं बीते एक हफ्ते से अस्पताल के आईसीयू में एडमिट हूं. मुझे गंभीर मेजर स्ट्रोक हुआ था. एक दिन के लिए मुझे वेंट‍िलेटर पर रात भर रखा गया. डॉक्टर ने कहा कि ये एक चमत्कार है. आप सबकी दुआ के कारण मैं सेहतमंद हो रहा हूं.'

यह अकाउंट ऑफिशि‍यल नहीं है. बता दें ज्योतिष‍ी बेजान दारूवाला से कई सेलेब्स अपनी फिल्म की रिलीज डेट भी उन्हीं से फिक्स कराते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement