सोशल मीडिया पर एक्टर जॉन अब्राहम का एक वीडियो अचानक से चर्चा में आ गया है. कई सीन्स को जोड़कर बनाए गए इस वीडियो में जॉन का आक्रामक रवैया दिखाने की कोशिश की गई है. इसमें एक्टर सेल्फी की कोशिश कर रहे फैंस को धक्का मारते हुए दिखते हैं.
वीडियो में नजर आता है कि कैसे जॉन को देख फैन उनके साथ सेल्फी खींचने की कोशिश करता है. तभी जॉन जोर से उसे धक्का मारते हैं. एक्टर का ये रूप देखकर लोग सोशल मीडिया पर हैरानी जता रहे हैं. ट्विटर पर कुछ लोग जॉन को ऐसे एटिट्यूड के लिए लताड़ रहे हैं.
कुछ का कहना है कि जॉन अब्राहम कैसे अपने इस बिहेवियर को सही ठहराएंगे. लोगों को इस तरह से चोट पहुंचाना और उनपर अटैक करना कैसे सही हो सकता है? ट्विटर पर एक्टर का ये वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. फैंस को एक्टर की ये बदसलूकी रास नहीं आ रही है.
हालांकि ये वीडियो एडिटेड है या सच में जॉन ने फैंस संग ऐसी बदसलूकी की है? वीडियो की प्रमाणिकता के बारे में सवाल बना हुआ है. वैसे भी जॉन की इमेज इसके एकदम विपरीत है. वे अपने शांत नेचर और कूल एटिड्यूड के लिए जाने जाते हैं. संभव है कि वायरल हो रहा ये पुराना वीडियो उनके शुरुआती करियर के दौरान का हो. मगर फिर भी ऐसा व्यवहार तो निंदनीय ही है. इस वीडियो के संदर्भ में फिलहाल एक्टर की तरफ से बयान सामने नहीं आया है.
हंसा कोरंगा