बिग बॉस-12 में पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी है. BB आउटहाउस से बाहर हुईं कृति की जोड़ीदार सुरभि राणा बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो में नजर आने वाली हैं. हालांकि ट्विस्ट ये है कि इस बार वह रोमिल के साथ जोड़ी के तौर पर घर में आई हैं.
रोमिल चौधरी के साथ सुरभि की घर में एंट्री हुई. वे पूरे जोश के साथ शो में लौटी हैं. उनके आते ही घरवालों में हलचल तेज हो गई है. सबा-सोमी को सुरभि का आना खास पसंद नहीं आया. सुरभि ने बिग बॉस में आने से पहले दिए एक इंटरव्यू में कहा, ''मैं शो में धमाके मचाने वाली हूं. अब ये शो जीतकर ही बाहर निकलूंगी.''
BB12: एविक्शन के बाद क्या बोले निर्मल? किसे करेंगे मिस
कौन हैं सुरभि राणा
सुरभि रोडीज एक्सट्रीम की सबसे कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट रही हैं. वे शो में लड़ाई झगड़ों के लिए मशहूर रही हैं. रोडीज में वह नेहा धूपिया की टीम की कंटेस्टेंट थीं. अपनी मेहनत के दम पर वह टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई थीं. रोडीज एक्सट्रीम के दौरान सुरभि अपने तेज तर्रार स्वभाव की वजह से कई कंटेस्टेंट के निशाने पर रह चुकी हैं.
टास्क छोड़ बीच में भागे श्रीसंत, करण पटेल को रोकना पड़ा गेम
सुरभि पेशे से एक डेंटिस्ट हैं. उनकी शादी भी एक डॉक्टर से हुई है. वह बतौर डेंटिस्ट मोहाली में नौकरी करती हैं. सुरभि को पहचान एमटीवी के पॉपुलर शो रोडीज एक्सट्रीम से मिली. सुरभि हिमाचल की रहने वाली हैं. उनका जन्म 7 मई 1991 में हुआ था.
हंसा कोरंगा