शाही दावत का लुत्फ उठा रहीं दिव्यांका त्रिपाठी, फैंस को भी किया ऑफर

दिव्यांका त्रिपाठी घर पर शाही दावत के मजे ले रही हैं. उन्होंने कश्मीरी पुलाव और पनीर टिक्का की फोटोज शेयर की हैं.

Advertisement
दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को खाना बनाना इतना पसंद तो नहीं है, लेकिन कभी-कभार पति को इंप्रेस करने के लिए बना ही लेती हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खाने की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज देखकर साफ है कि एक्ट्रेस क्वारनटीन को काफी अच्छे से एन्जॉय कर रही हैं और आने वाले 21 दिन की पूरी प्लानिंग उन्होंने कर ली है.

Advertisement

शाही दावत के मजे ले रहीं दिव्यांका

एक्ट्रेस घर पर शाही दावत का मजा ले रही हैं. उन्होंने कश्मीरी पुलाव और पनीर टिक्का की फोटोज शेयर की हैं. एक फोटो में उन्होंने लिखा- Homemade #PaneerTikka anyone? पति को बहुत पसंद आया और आएगा क्यों नहीं. अब 21 दिन तक घर पर ही जो रहना है. 21 days!😜💪. खैर, पनीर टिक्का और कश्मीरी पुलाव एक्ट्रेस ने बनाया है या फिर किसी और ने ये तो उन्होंने कहीं मेंशन नहीं किया है. लेकिन फोटोज देखकर ये तो साफ है कि वो अपने फ्री समय को सही जगह लगा रही हैं.

लॉकडाउन को बिग बॉस कंटेस्टेंट का समर्थन, बोले- भीड़ में जाने से बचें

कोरोना के बीच ऋतिक रोशन ने फैंस को वीडियो के जरिए किया आगाह, की ये बड़ी अपील

कब हुई थी दिव्यांका और विवेक की शादी?

Advertisement

बता दें कि दिव्यांका और विवेक ने 8 जुलाई 2016 को भोपाल में ग्रैंड वेडिंग की थी. कपल की शादी की तस्वीरों ने इंटरनेट पर धूम मचाई थी. तब से अब तक दोनों खुशी-खुशी अपनी लाइफ जी रहे हैं. दोनों काफी रोमांटिक हैं. छोटी-छोटी चीजों से प्यार का इजहार करते हैं. वैलेंटाइन्स के मौके पर दिव्यांका को अपने पति से एक सरप्राइज गिफ्ट मिला था, जिसकी उन्हें उम्मीद भी न थी. सोशल मीडिया पर दिव्यांका ने इसकी जानकारी दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement