'टाइगर जिंदा है' के डायरेक्टर ने शेयर की फिल्म से सलमान खान की तस्वीर, देखें

सलमान खान की अगली फिल्म टाइगर जिंदा है के डायरेक्टर ने शेयर की सलमान खान की तस्वीर.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

सलमान खान की पिछली रिलीज फिल्म ट्यूबलाइट के बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटने के बाद अब फैन्स को उनकी अगली फिल्म टाइगर जिंदा है से बहुत उम्मीद. टाइगर जिंदा है में सलमान खान एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आएंगे. फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने फिल्म में सलमान के लुक को शेयर किया है.

ट्विटर पर पोस्ट की गई इस तस्वीर में सलमान खान का चेहरा नहीं बल्कि पीठ दिखाई गई है. तस्वीर में सलमान गले में अफगानी स्कार्फ डाले हुए नजर आ रहे हैं. फोटो के कैप्शन में अली अब्बास ने लिखा है कि सलमान कि इस तस्वीर को देखने के बाद आप भी कहेंगे, 'प्लीज पलटो ना'.

Advertisement
शेयर की गई इस फोटो को देखकर एक बात तो तय है कि फिल्म में सलमान अपने पुराने टाइगर लुक में ही नजर आएंगे. इस फिल्म में सलमान फिट बॉडी के साथ नजर आएंगे क्योंकि सलमान फिल्म के लिए करीब 17 किलो वजन कम किया है.

ये फिल्म सलमान के फैन्स के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि टाइगर जिंदा है में सलमान एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. करीब 4 साल बाद ये जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर लौट रही है. इससे पहले वह सलमान संग साल 2012 में एक था टाइगर में ही नजर आईं थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement