ढिंचैक पूजा का लेटेस्ट गाना वायरल, यूट्यूब पर मचाया गदर

वायरल सॉन्ग सेल्फी मैंने ले ली से इंटरनेट सेंसेशन बनीं ढिंचैक पूजा का लेटेस्ट गाना नाच के पागल यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.

Advertisement
नाच के पागल गाने का एक सीन नाच के पागल गाने का एक सीन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

वायरल सॉन्ग "सेल्फी मैंने ले ली आज" से इंटरनेट सेंसेशन बनीं ढिंचैक पूजा का लेटेस्ट गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने का टाइटल है "नाच के पागल". गाने को अब तक 17 लाख से ज्यादा लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं और ये गाना यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में खबर लिखे जाने तक चौथे नंबर पर है. गाने में पूजा कभी पूल के किनारे रैप करती तो कभी डांसर्स के साथ कमर मटकाती नजर आ रही हैं.

Advertisement

इस गाने से पहले पूजा के "दिलों का शूटर" और "स्वैग वाली टोपी" जैसे गाने सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. गाने में पहले की ही तरह दबा हुआ सा म्यूजिक और बीट्स से बिलकुल अलग भागते ढिंचैक पूजा के बोल सुनने को मिलते हैं. 25 जुलाई को रिलीज हुआ पूजा का ये गाना अब जाकर ट्रेंड होना शुरू हुआ है. पूजा को अपने गानों से इतनी पॉपुलैरिटी मिल चुकी है कि उन्हें टीवी के सबसे बड़े रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस में भी न्यौता मिला था.

हालांकि शो में पूजा कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. वह आमतौर पर शो में शांत ही रहती थीं और मुश्किल से ही कभी उन्हें एक्शन मोड में देखा गया. यही वजह थी कि वह ज्यादा वक्त तक शो में सर्वाइव नहीं कर सकीं. बिग बॉस में उन्होंने रैपर आकाश के साथ मिलकर शो के लिए एक टाइटल ट्रैक तैयार किया था जिसे उन्होंने शो में रहने के दौरान ही परफॉर्म किया था.

Advertisement

जहां तक बात है पूजा के इस नए जाने पर लोगों के रिस्पॉन्स की तो यूट्यूब वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोग कोई रिस्पॉन्स नहीं दे पा रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पूजा ने गाने पर कमेंट करने का विकल्प ही बंद कर रखा है. हालांकि ट्विटर पर लोग जरूर इस गाने से मजे ले रहे हैं. यूजर्स ने पूजा के इस गाने को फनी और नाकाबिल-ए-बर्ताश्त बताया है. हालांकि बावजूद इसके वीडियो वायरल हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement