ढिंचैक पूजा का नया वीडियो 'बापू दे दे थोड़ा कैश' रिलीज

ढिंचैक पूजा का एक नया वीडियो  सामने आया है. देख‍िए इसमें क्या है खास...

Advertisement
ढिंचैक पूजा ढिंचैक पूजा

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

ढिंचैक पूजा के फैंस के लिए एक ढिंचैक खबर है. पूजा का एक नया वीडियो सामने आया है. गाने के लिरिक्स हैं 'बापू दे दे थोड़ा कैश'. इससे पहले भी पूजा के दो वीडियो आ चुके हैं जो बहुत वायरल हुए थे.

हाल ही में ढिंचैक पूजा ने ये ऐलान किया था कि जल्द ही नया वीडियो आएगा. हालांकि यह पोस्ट फेसबुक पर उनके अनवेरिफाइड अकाउंट से की गई है लेकिन इंटरनेट पर यह पोस्ट वायरल हो चुकी थी.

Advertisement

ढिंचैक पूजा का ये वीडियो फेसबुक पर शेयर किया गया है.

बता दें कि इससे पहले पूजा ने 'सेल्फी मैंने ले ली' गाने को रिलीज किया था, जिसे लोगों ने काफी देखा था. दिल्ली की रहने वाली पूजा को फीमेल हनी सिंह भी कहते हैं.

ढिंचैक पूजा ट्रेंड करती है, जब भी वो कोई नया वीडियो अपलोड करती है. लोग उनके वीडियो को गालियां देते हैं, कोसते हैं, पूरा नहीं देखते हैं, फिर भी वो अब सोशल ट्रेंड का हिस्सा छाई रहती हैं.

 

पिछले दिनों ऐसी खबर भी आ रही थी कि पूजा बिग बॉस में नजर आ सकती हैं. जी हां अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन खबरों की मानें तो इस बात की चर्चा काफी गर्म है कि ढिंचैक पूजा आने वाले समय में टी.वी शो 'बिग बॉस' के ग्‍यारहवें सीजन में भी नजर आ सकतीं हैं. अभी इस बारे में ढिंचैक पूजा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Advertisement

 

ढिंचैक पूजा के फैमस होने का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके यूट्यूब पर 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. कुछ दिन पहले ढिंचैक पूजा ने अपना गाना 'दिलों का स्कूटर' भी रिलीज किया था. इसके बाद उनके के खिलाफ बिना हेलमेट स्कूटर चलाने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement