कार्तिक सुब्बाराज की अगली फिल्म में होंगे धनुष!

पहली बार है जब धनुष सुब्बाराज के साथ काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होगी.

Advertisement
धनुष धनुष

दीपिका शर्मा

  • चेन्नई,
  • 25 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

फिल्मकार कार्तिक सुब्बाराज की आगामी तमिल फिल्म में अभिनेता-निर्माता धनुष महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म का नाम अभी तय नहीं है. इसकी शूटिंग इस साल के आखिर से शुरू होने वाली है.

धनुष के करीबी सूत्र ने बताया , 'फिल्म परियोजना तय हो गई है, जबकि फिल्म की शैली के बारे में फिलहाल पता नहीं है. फिल्म की नियमित शूटिंग सितंबर से शुरू होगी.'

Advertisement

यह पहली बार है जब धनुष सुब्बाराज के साथ काम करने जा रहे हैं. उन्हें समीक्षकों द्वारा सराही गई 'पिज्जा' और 'जिगरठंडा' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.

धनुष के पास 'वडा चेन्नई' नामक तमिल फिल्म भी है, जिसमें वह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता वेत्रिमारन के साथ काम कर करेंगे. हालांकि, अभी तय नहीं है कि फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement