नोटबंदी की वजह से इस एक्ट्रेस को डायरेक्टर से मांगने पड़े पैसे

नोटबंदी का असर स्टार्स पर पड़ रहा है. फिल्म 'वजह तुम' के स्टार्स को कुछ ऐसे करना पड़ा गुजारा...

Advertisement
सना खान सना खान

स्वाति रस्तोगी

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST


नोटबंदी की मार से पूरा देश परेशान है ऐसे में फिल्मी हस्तियों को भी पुराने नोटों के बंद होने से परेशानी उठानी पड़ी. छोटे परदे से बड़े परदे पर अपने जलवे बिखेरने वाली सना खान को डायरेक्टर विशाल पंड्या के सामने नोट बंदी की वजह से हाथ तक फैलाने पड़ गए.

अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म 'वजह तुम हो' के प्रमोशन के सिलसिले में सना फिल्म की पूरी टीम के साथ दिल्ली में थीं. एक खास मुलाकात में सना ने बताया '500 और हजार के नोट बंद होने से शुरू में असर पड़ा था, दूध और ब्रेड जैसी रोजाना की जो चीजें होती हैं उसके लिए पैसे नहीं होते थे. लेकिन मजे की बात ये है कि हमारे डायरेक्टर साहब विशाल पंड्या के पास बहुत खुले पैसे होते थे. मैंने उनसे रोज 5 दिन तक 500 रुपये मांगे हैं.'

Advertisement

ये तो हुई सना की बात, कुछ ऐसा ही हाल उनके को-स्टार एक्टर गुरमीत चौधरी का भी था. कम पैसे में कैसे गुजारा करना है ये उन्हें नोटबंदी ने सीखाया. गुरमीत ने बताया 'मैं पैसे निकालने के लिए एटीएम की लाइन में लगा था, मेरी वो फोटो वायरल भी हुई थी, मैंने अपने दोस्त से 300 रुपये लिए थे जो मैंने एक हफ्ते चलाया था, लेकिन जो हुआ अच्छे के लिये हुआ है.'

सना खान और गुरमीत चौधरी बहुत जल्द फिल्म 'वजह तुम हो' में नजर आएंगे. चलिए कम से कम फिल्मी हस्तियों को भी नोटबंदी से होने वाले दर्द का एहसास कराया आखि‍रकार आम और खास के एक होने की वजह नोटबंदी ही तो है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement