First look: हॉलीवुड फिल्म XXX के सेट से विन डीजल ने शेयर की तस्वीरें

हॉलीवुड में 'XXX: The Return Of Xander Cage' से विन डीजल ने फिल्म के सेट से खास तस्वीरें शेयर की हैं.

Advertisement

IANS

  • लॉस एंजेलिस,
  • 01 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

जाने माने एक्टर विन डीजल ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर आने वाली फिल्म 'XXX: The Return Of Xander Cage' के सेट से कई तस्वीरें शेयर की हैं. इस फिल्म से बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण भी हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.

वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट कॉम' की रि‍पोर्ट के मुताबिक, इस फोटो में विन को बिकनी पहने हुई एक लड़की के साथ मोटरबाइक पर बैठे देखा जा रहा है. विन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'साउंड स्टेज पर पहला दिन...Xander'

Advertisement

एक दूसरी फोटो में विन को फिल्म की टीम के साथ सेट पर मस्ती करते हुए देखा जा रहा है.

इस फिल्म के लिए दीपिका खुद को तैयार कर रही हैं. वह भी जिम में वर्कआउट करते हुए फोटो और वीडियो लगातार साझा कर रह रही हैं. हाल ही में दीपिका ने इंस्टाग्राम पर ऐसे कई वीडियो पोस्ट किए हैं.

बता दें कि फिल्म 'XXX: The Return Of Xander Cage' 2017 में रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement