वो विन डीजल नहीं हैं, जिसे आपने मेरे साथ देखा: दीपिका पादुकोण

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की साल 2015 में 'पीकू' और 'तमाशा' के बाद अब तीसरी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' रिलीज हो गई है.

Advertisement
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

पूजा बजाज / आर जे आलोक

  • मुंबई,
  • 18 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की साल 2015 में 'पीकू' और 'तमाशा' के बाद अब तीसरी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' रिलीज हो गई है. फिल्म दर फिल्म बेहतर अदाकारी करने वाली दीपिका से उनकी हालिया रिलीज फिल्म और उनके कथि‍त बॉयफ्रेंड के बारे में हुई खास बातचीत के पेश हैं कुछ अंश:

आपने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान पहली बार गाया?
मैं पहले भी गाती थी, अब कम गाती हूं. मेरे से अच्छा रणवीर गाते हैं.

Advertisement

रणवीर शूटिंग के दौरान गाना गाते थे?
ऑन सेट तो नहीं, क्योंकि वहां माहौल कुछ अलग था. वहां शांत रहते थे, उनका किरदार वैसा था, लेकिन प्रमोशन के दौरान रणवीर बहुत गाते हैं, किसी के बोलने से पहले ही रणवीर गा देते हैं. रणवीर को गाना पसंद है, वह इसमें ट्रेनिंग भी लेना चाहते हैं. रणवीर अच्छा रैप भी करते हैं, वो खुद के वर्ड्स भी प्रयोग में लाकर रैप करते हैं.

रणवीर में और क्या खूबियां आप देखती हैं?
वो बहुत ही टैलेंटेड हैं, लिखते हैं, अच्छी कविताएं लिखते हैं, मिमिक अच्छा करते है. अच्छे आर्टिस्ट हैं.

क्या उन्होंने आपके लिए कभी कविता लिखी?
नहीं, मेरे लिए तो अभी तक नहीं लिखी है.

कुछ ऐसा रह गया है जो आप सीखना चाहती हैं?
दो चीजें मैं करना चाहती हूं. एक तो कोई इंस्ट्रूमेंट गिटार या पियानो सीखना चाहती हूं और दूसरा मैं कुकिंग का कोर्स करना चाहती हूं. मैं स्कूल में थी तो कूकीज, ब्राउनी बनाया करती थी, मेरे दोस्त लोग घर आ जाया करते थे. बेकिंग का मुझे बड़ा शौक है.

Advertisement

हॉलीवुड प्रोजेक्ट कर रही हैं?
अरे (हंसते हुए) वो विन डीजल नहीं है, उसमें कुछ भी सच नहीं है. इस खबर में अभी कुछ भी सच्चाई नहीं है.

मस्तानी की खूबियां बताइये?
वो बहुत स्ट्रॉन्ग थी, जो चाहती थी उसे पाने के लिए हर कोशि‍श करती थी, भावुक और रोमांटिक भी हुआ करती थी. हाथ में तलवार होते हुए भी वो क्रोध के साथ-साथ भावुक भी थी. मैं जब उनके बारे में पढ़ रही थी तो मुझे बस ये लग रहा था कि मैं कैसे ये निभा पाउंगी.

मस्तानी, मोहब्बत के लिए किसी भी बात की परवाह नहीं करती थी, इस बात से आप असल जिंदगी में कितना इत्तेफाक रखती हैं?
बहुत, लेकिन इन तीनों (बाजीराव, काशीबाई, और मस्तानी) के साथ जो भी हुआ, वो मैं असल जिंदगी में इसका प्रचार नहीं करना चाहूंगी.

जब आप कॉमेडी शो पर गए थे तो लोगों ने प्रतिक्रिया दी कि‍ ऐसी ऐतिहासिक फिल्म के प्रोमोशन में ऐसे मजाक नहीं करना चाहिए?
मुझे लगता है कि‍ लोग कुछ ज्यादा ही सीरियस हो गए हैं, सबको थोड़ा चिल करना चाहिए. हर चीज को लेकर हम लोग काफी इमोशनल हो गए हैं. मैं खुद के अनुभवों से कहना चाहती हूं कि‍ लाइफ बहुत ही नाजुक है, तो अगर हर बात को लेकर हम गंभीर हो जाएंगे तो काफी मुश्किल होगा. वैसे भी फिल्मों के द्वारा हम किसी को दुख नहीं पहुंचाना चाहते.

Advertisement

मस्तानी के रोल के लिए और भी नाम आए थे तो क्या वो आपके लिए चैलेंज था?
नहीं, मुझे लगता है कि‍ फिल्म के पहले ये बातें होती हैं, रिलीज के बाद लोग सिर्फ उनकी ही बात करते हैं जो उस फिल्म में अभिनय करते हैं.

एक्शन और डांस के बारे में बताएं?
एक्शन तो मुश्किल था लेकिन सबसे ज्यादा मुश्किल काम मेरे लिए गानों पर डांस करना था. संजय सर के साथ डांस करना काफी अहम होता है. गानों की शूटिंग खुद में ही एक फिल्म के बराबर होती है. कत्थक वाले गाने की शूटिंग के दौरान मैंने यहां तक सोच लिया था की मैं नहीं कर पाउंगी, लेकिन संजय सर की वजह से काम हो जाता है.

नए साल के क्या प्लान हैं?
मैं कुछ वक्त घरवालों के साथ बिताना चाहती हूं. घर जाऊंगी, मां और फैमिली के साथ वक्त बिताउंगी.

2016 में क्या प्लान हैं?
कोई प्लान नहीं, बस शांति के साथ रहेंगे. मैंने अभी तक कोई फिल्म साईन नहीं की है .

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement