ब्रेकअप के 5 साल बाद दीपिका से यूं बात करते दिखे रणबीर, वीडियो Viral

रणबीर कपूर और दीप‍िका पादुकोण के ब्रेकअप को 5 साल बीत चुके हैं. दोनों स्टार्स बॉलीवुड के सबसे कूल एक्स माने जाते हैं. हाल ही में दोनों के बीच ब्रेकअप के बाद का दोस्ताना देखने को मिला.

Advertisement
दीपिका-रणबीर कपूर दीपिका-रणबीर कपूर

ऋचा मिश्रा

  • ,
  • 25 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

रणबीर कपूर और दीप‍िका पादुकोण के ब्रेकअप को 5 साल बीत चुके हैं. दोनों स्टार्स बॉलीवुड के सबसे कूल एक्स माने जाते हैं. हाल ही में दोनों के बीच ब्रेकअप के बाद का दोस्ताना देखने को मिला.

कैप्टन कूल धोनी के साथ दीपिका पादुकोण का 'धन धना धन' डांस

दीपिका-रणबीर मनीष मल्होत्रा के मिजवान फैशन शो में रैंप वॉक किया था. फैंस को हमेशा की तरह एक बार फिर दोनों की जोड़ी काफी पसंद आई. इसी इवेंट का एक वीड‍ियो  इन दिनों वायरल हो गया है. वीड‍ियों में शबाना आजमी मीडिया से बातचीत कर रही हैं. उनके साथ खड़े दीपिका-रणबीर मीडिया और सेलेब को भूल एक-दूसरे से बातें करते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

सोनम कपूर की शादी में शामिल नहीं होंगी दीपिका, ये है वजह

दोनों क्या बात कर रहे हैं, ये तो नहीं समझ आया लेकिन वीडियो देख ये तो साफ है लेकिन रणबीर के एक्सप्रेशन पूरी कहानी बंया कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने कहा, 'मैंने दीपिका के साथ फिल्म की है. टीवी पर भी दिखा हूं लेकिन फैशन शो कभी नहीं किया. मेरे ख्याल से ये मजेदार है.

बता दें दीपिका-रणबीर की जोड़ी तमाशा फिल्म में दिखाई दी थी. इन दिनों रणबीर की फिल्म संजू के ट्रेलर ने धूम मचाई हुई है. वहीं दीपिका की रणवीर स‍िंह के साथ शादी की खबरें भी चर्चा में बनी हुईं हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement