इस वजह से दीपिका-रणबीर ने लाैटाए 'तमाशा' के प्रोड्यूसर को 15 करोड़ रुपये?

इस तरह क‍ि खबरों से बाजार गर्म था कि इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित हालिया फिल्म 'तमाशा' के लिए दीपिका और रणबीर को मोटी रकम दी गई थी.

Advertisement
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण

दीपिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST

किसी जमाने में अफेयर में रह चुके बॉलीवुड स्टार्स रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण हाल ही में डायरेक्टर इम्तिआज अली की फिल्म 'तमाशा' में एक दूसरे के अपोजिट देखे गए थे. इस फिल्म की पॉपुलेरिटी को देखते हुए ट्रेड पंडित बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन और बिजनेस की उम्मीदें लगाए बैठे थे.

हालांकि फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले वीकेंड में 38 करोड़ रुपये का बिजनेस भी किया, लेकिन उसके बाद वीकडेज में बिजनेस गिर गया. पहले वीकेंड के बाद पहले सोमवार को बिजनेस 50 प्रतिशत से ज्यादा गिर गया और उसके बाद के दिनों में फिर नहीं उठ सका. दूसरे वीकेंड में फिल्म ने महज 6.50 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया, जो कि पहले वीकेंड से 83 प्रतिशत कम था. आज की तारीख में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 106.18 करोड़ रुपये का है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक रणबीर कपूर ने 'तमाशा' के प्रोड्यूसर्स, यूटीवी और साजिद नाडियाडवाला को 10 करोड़ रुपये वापस कर दिए हैं. दीपिका और रणबीर की गोल्डन जोड़ी को देखते हुए यह फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स को काफी ऊंचे दाम पर दी गई थी. लेकिन यह महज एक एवरेज फिल्म बनकर रह गई. इसीलिए रणबीर ने 10 करोड़ और दीपिका ने 5 करोड़ रुपये वापस कर दिए ताकि डिस्ट्रीब्यूटर्स को ज्यादा नुकसान न उठाना पड़े.

इत्तेफाक से अनुराग कश्यप ने भी 'बॉम्बे वेलवेट' के प्रोड्यूसर फॉक्स स्टार स्टूडियोज को प्रोडक्शन कॉस्ट वापस करने का फैसला किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement