दीपिका ने कहा- शाहिद को सालों से जानती हूं, पद्मावती ने हमें साथ लाया

'पद्मावती' में शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी पहली बार दर्शकों के सामने आएगी. फिल्म से दोनों का नया गाना 'एक दिल एक जान' शनिवार को रिलीज हुआ है. दीपिका का कहना है कि शाहिद के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने के लिए इससे बेहतर कोई फिल्म नहीं हो सकती थी.

Advertisement
पद्मावती में दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर पद्मावती में दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

'पद्मावती' में शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी पहली बार दर्शकों के सामने आएगी. फिल्म से दोनों का नया गाना 'एक दिल एक जान' शनिवार को रिलीज हुआ है. दीपिका का कहना है कि शाहिद के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने के लिए इससे बेहतर कोई फिल्म नहीं हो सकती थी.

दीपिका ने कहा- 'हम एक-दूसरे को बहुत सालों से जानते हैं, लेकिन पद्मावती ने हमें स्क्रीन पर एक साथ लाया. फिल्म में उनका योगदान बहुत बड़ा है. फिल्म में एक अच्छे एक्टर को लेना बहुत जरूरी था, जो बहुत पॉपुलर हो और जिसका स्क्रीन प्रेजेंस बहुत मजबूत हो.'

Advertisement

पद्मावती: चिट्ठी लिखकर सफाई दे चुके हैं भंसाली, फिर क्यों हो रहा है हंगामा?

दीपिका ने बताया कि वो रानी पद्मावती की भूमिका निभाते समय बहुत नर्वस थीं. उन्होंने कहा- मुझे याद नहीं कि अंतिम बार मैं इतनी नर्वस कब थी. यह रोल मेरी पिछली भूमिकाओं से बिल्कुल अलग है.

'एक दि‍ल एक जान' गाना शाहिद और दीपिका के राजा रानी के रॉयल रोमांस की गाथा को ही बयां कर रहा है. इस नई जोड़ी को ऑनस्क्रीन रोमांस करते देखना फैन्स के लिए किसी सपने के सच होने से कम नहीं. दोनों ही एक्टर्स की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब साबित होगी इसका अंदाजा फिल्म के इस गाने से लगाया जा सकता है. गाने में शाहिद और दीपिका के जरिए महाराजा रावल रतन सिंह और रानी पद्म‍िनी की प्रेम कहानी की झलक दिखाने की कोशि‍श की गई है.

Advertisement

दीपिका-शाहिद के रोमांस में दिखी पद्मिनी और राजा रतन की लव स्टोरी

'एक दिल एक जान' फिल्म 'पद्मावती' का दूसरा गाना है इससे पहले 'घूमर' सॉन्ग रिलीज हो चुका है. इस गाने को गाया है शि‍वम पाठक ने और इसे लिखा है ए एम तुराज ने. इस गाने को कंपोज भी फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने किया है. संजय लीला भंसाली बॉलीवुड के बेहतरीन म्यूजिक डायरेक्टर्स में से एक हैं. इससे पहले वह साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'बाजीराव मस्तानी', साल 2013 में रिलीज हुई 'गोलियों की रासलीला-रामलीला' और साल 2010 में आई फिल्म 'गुजारिश' के लिए भी म्यूजिक कंपोज कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement