'दंगल' का रिकॉर्ड तोड़ कौन बनेगा 2017 का 'सुल्तान'

'दंगल' अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. तो क्या 2017 की ये बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस के अखाड़े में इसे हरा सकेंगी...

Advertisement
'दंगल' पोस्टर 'दंगल' पोस्टर

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

आमिर खान अपनी हर फिल्म में कुछ नया और बड़ा लाते हैं. दिसंबर 2016 में जब रेसलर फोगाट बहनों पर 'दंगल' लेकर आए तो कमाई के मामले में सभी को धोबी पछाड़ दे डाली.

लेकिन अब नया साल है और नई फिल्मों के सामने 'दंगल' के रिकॉर्ड को तोड़ने की बड़ी चुनौती भी है. हालांकि आमिर अब फिल्म मेकिंग के इतने कुशल 'पहलवान' बन गए हैं कि उनके सामने चुनौती रखना आसान नहीं होगा. हालांकि अनुभवी को कभी-कभी नया प्लेयर भी मात दे देता है, फिर भी बॉक्स ऑफिस के रिंग में हम इन 7 फिल्मों को बड़ा खिलाड़ी मानकर चल रहे हैं:

Advertisement

रईस
रिलीज डेट : 25 जनवरी 2017


'रईस' में शाहरुख खान का एक अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा. और यह फिल्म बहुत मायनों में खास है. एक तो शाहरुख का हटके रोल और दूसरा इसलिए कि इस पर शाहरुख खान का स्टारडम टिका है. उनके दोनों प्रतियोगी खान (आमिर और सलमान) बॉक्स ऑफिस पर उनसे काफी आगे निकल चुके हैं. अभी तक प्रोमोज के हिसाब से फिल्म दिलचस्प लग रही है. 'दंगल' और 'सुल्तान' के बाद जब 'खान दौर' अच्छा चल रहा है तो 'रईस' से उम्मीद होना लाजमी ही है.

बाहुबली 2
रिलीज डेट : 28 अप्रैल 2017


फिल्म मेकिंग का बेहतरीन नमूना माने जाने वाली 'बाहुबली' का सीक्वल अप्रैल में आ रहा है. दर्शकों को इसे देखने की उत्सुकता है. आखिर कौन नहीं जानना चाहेगा कि 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा'! हिंदी ऑडियंस के बीच प्रभास और राजामौली इतना क्रेज बना चुके हैं कि 'बाहुबली 2' के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए अच्छी भीड़ की उम्मीद की जा रही है.

Advertisement

जॉली एलएलबी 2
रिलीज डेट : 10 फरवरी 2017


अक्षय कुमार तो बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमाने वाली फिल्मों का दूसरा नाम बन चुके हैं. 'जॉली एलएलबी 2' के ट्रेलर और गाने को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए इस फिल्म से भी कमाई की खासी उम्मीद है. अब अक्षय की वकालत आमिर की फिल्म की कमाई से कितना दंगल कर पाती है, यह देखने वाली बात होगी.

सीक्रेट सुपरस्टार
रिलीज डेट : 4 अगस्त 2017


'दंगल' के सबसे बड़ी हिट साबित होने के बाद आमिर खान के फैन ने ट्वीट किया था कि बॉलीवुड में रिकॉर्ड बनते या टूटते नहीं हैं. आमिर अपनी हर फिल्म के साथ एक नया कीर्तिमान बनाते चलते हैं. आमिर की हर फिल्म की कलेक्शन पर अगर नजर डाली जाए तो इस बात में कोई दो राय नहीं है. इसी के साथ 'सीक्रेट सुपरस्टार' से नए रिकॉर्ड बनाने की उम्मीद भी बढ़ जाती है.

ट्यूबलाइट
रिलीज डेट: 25 जून 2017


सलमान खान का यह खास प्रोजेक्ट है और इसमें वह कबीर खान के निर्देशन में काम कर रहे हैं. यह जोड़ी 'एक था टाइगर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्में हमें दे चुकी है. कॉन्सेप्ट के लिहाज से फिल्म दिलचस्प लगती है. अब देखते हैं कि सलमान की 'ट्यूबलाइट' बॉक्स ऑफिस पर कितना चमकती है!

Advertisement

2.0
रिलीज डेट : 18 अक्टूबर 2017


इस साइंस फिक्शन को भारतीय फिल्म जगत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है. स्पेशल इफेक्ट्स के अलावा '2.0' का यूएसपी रजनीकांत और अक्षय कुमार का एक साथ आना भी है. कमाई के मामले में दोनों ही बॉक्स ऑफिस के धुरंधर है. अब इंतजार इस बात का है कि ये दोनों आमिर के रिकॉर्ड से कितना दंगल कर पाते हैं!

टाइगर जिंदा है
रिलीज डेट : 22 दिसंबर 2017


सलमान खान इस फिल्म से एक बार फिर बॉक्स ऑफिस के सुल्तान बन सकते हैं. इस फिल्म के भी रिकॉर्ड कमाई करने के चांसेज हैं. एक तो इसमें सलमान खान हैं, दूसरा सलमान और कटरीना की जोड़ी 'टाइगर जिंदा है' में अर्से बाद पर्दे पर दिखेगी, तीसरा... इसे डायरेक्टर अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं जो सलमान के साथ 2016 में 'सुल्तान' जैसी फिल्म दे चुके हैं. फिर क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली बड़ी फिल्म अक्सर रिकॉर्ड बनाने वाली कमाई करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement