जानें आमिर-शाहरुख के लिए क्यों अलग होगा साल 2017 ?

एक रिपोर्ट की मानें तो अगले साल (2017) में ऐसा पहली बार होगा जब आमिर खान और शाहरुख खान की फिल्में एक ही महीने में रिलीज होंगी. आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' 4 अगस्त 2017 को रिलीज हो रही है, वहीं, दूसरे हफ्ते में इम्तियाज अली की निर्देशित शाहरुख खान की 'रहनुमा' भी रिलीज होगी.

Advertisement
आमिर-शाहरुख. आमिर-शाहरुख.

अभि‍षेक आनंद

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

एक रिपोर्ट की मानें तो अगले साल (2017) में ऐसा पहली बार होगा जब आमिर खान और शाहरुख खान की फिल्में एक ही महीने में रिलीज होंगी. आमिर खान की फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' 4 अगस्त 2017 को रिलीज हो रही है, वहीं, दूसरे हफ्ते में इम्तियाज अली की निर्देशित शाहरुख खान की 'रहनुमा' भी रिलीज होगी.

हालांकि, 2016 की बात करें तो इस बार ईद पर सलमान खान की फिल्म रिलीज हुई, दिवाली पर शाहरुख की और क्रिसमस पर आमिर खान की फिल्म आ रही है.

Advertisement

बॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम के मुताबिक, फिल्म जानकार का कहना है कि शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी. 'रब ने बना दी जोड़ी' के बाद ये पहली बार होगा जब अनुष्का और शाहरुख साथ फिल्म में होंगे. इसमें एक टूरिस्ट गाइड और ट्रैवलर के बीच की कहानी होगी.

आमिर 'सीक्रेट सुपरस्टार' में कैमिओ की भूमिका में होंगे. कुछ ही दिन पहले फिल्म का लुक जारी किया गया था. इस फिल्म में एक लड़की के सपनों की कहानी है जो एक कंजर्वेटिव फैमिली से है. काफी दिनों बाद यह मौका होगा जब आमिर की दो फिल्में आठ महीने के भीतर देखने को मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement