रेसलर गीता फोगाट की शादी में पहुंचे आमिर खान, हाथ जोड़ कर किया मेहमानों का स्वागत

आमिर खान रेसलर गीता फोगाट की शादी में हरियाणा के भिवानी पहुंचे. आमिर अपनी आने वाली फिल्म 'दंगल' में गीता फोगाट के पिता महावीर फोगाट का किरदार निभाने वाले हैं.

Advertisement
आमिर खान आमिर खान

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

रेसलर गीता फोगाट के लिए रविवार का दिन काफी खास है क्योंकि आज वह शादी के बंधन में बंधने वाली हैं . उनके इस दिन को और स्पेशल बनाया बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने.

आमिर , गीता की शादी अटेंड करने के लिए हरियाणा के भिवानी पहुंचे थे. पहले खबरें यह भी आई थीं कि आमिर, गीता को शादी का जोड़ा गिफ्ट करने वाले हैं. लेकिन गीता ने यह लेने से मना कर दिया था. उनका मानना था कि आमिर की उपस्थिती ही बड़ी बात है.

Advertisement

गीता भारत की जानी-मानी रेसलर हैं. उनके पिता महावीर फोगाट भी रेसलर रह चुके हैं. बता दें, आने वाली फिल्म 'दंगल' में आमिर महावीर फोगाट का ही किरदार निभा रहे हैं. फिल्म गीता और उनकी बहन बबिता की जिंदगी पर ही बनी है.

आमिर पूरे फोगाट परिवार के बेहद करीबी हैं. दो साल तक 'दंगल' की शूटिंग के दौरान वह दोनों बहनों के बहुत करीब आ गए थे. शादी में आमिर ट्रेडिशनल कपड़ों में नजर आए और सारे मेहमानों का वह हाथ जोड़ कर स्वागत कर रहे थे.

 

जब उनसे नोटबंदी के फैसले पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं इस मामले पर कोई कमेंट नहीं करूंगा. जहां तक बात है इस शादी की तो मेरे सारे पैसे बैंक में हैं और सारी पेमेंट चेक से की गई है.'

 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement