PM मोदी बोले 21 दिन घर में रहो लॉकडाउन, सोनाक्षी बोलीं- गलती से मत निकलना

सोनाक्षी सिन्हा ने ट्वीट कर सभी लोगों से घर के अंदर रहने की अपील की है. उन्होंने ये अपील पीएम मोदी के बड़े ऐलान के बाद की है.

Advertisement
सोनाक्षी सिन्हा सोनाक्षी सिन्हा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च कोरना के बढ़ते प्रकोप के बीच एक बड़ा फैसला लिया है. रात 12 बजे के बाद से पूरे देश में लॉकडाउन हो जाएगा. ये लॉकडाउन पूरे 21 दिनों तक जारी रहेगा. पीएम मोदी ने सभी से घर में ही रहने की अपील की है. अब पीएम की इस घोषणा के बाद एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने भी एक ट्वीट किया है. उन्होंने भी लोगों से घर के अंदर रहने की अपील की है. बस उनका कहने का अंदाज दूसरो से जुदा है.

Advertisement

पीएम के ऐलान के बाद सोनाक्षी का ट्वीट

सोनाक्षी ट्वीट करती हैं- गलती से भी बाहर मत दिखना. घर पर ही रहिए,सुरक्षित रहिए. अब सोनाक्षी ने इस ट्वीट के जरिए वैसे तो पूरे देश को संदेश दिया है लेकिन उन्होंने मजाकिया अंदाज में ये भी कह दिया है कि ये बात सिर्फ उन लोगों पर लागू होती है जिनको वे अपनी खिड़की से देख सकती हैं. वैसे इस ट्वीट में सोनाक्षी ने अपनी जो तस्वीर शेयर की है वो काफी यूनीक और दिलचस्प है.

अब सोनाक्षी सिन्हा ने मजाक जरूर किया है लेकिन संदेश उनकी तरफ से भी साफ है. उन्होंने भी पूरे देश से यही अपील की है कि हर कोई घर पर ही रहे. इस समय सोशल मीडिया पर #ChupChaapGharPeBaitho ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग के जरिए हर कोई बस यही अपील कर रहा है कि करोना से बचना है तो पर घर पर रहना है.

Advertisement

सोनाक्षी के अलावा और भी कई ऐसे बॉलीवुड सितारे हैं जिन्होंने मोदी के इस फैसले का स्वागत किया है और लोगों से घर के अंदर रहने की अपील की है.

PM मोदी ने 8 बजे किया देशबंदी का ऐलान, अनुराग कश्यप बोले- पहले बता देते

21 दिन का लॉकडाउन, ऋषि कपूर बोले- पीएम जी चिंता मत करो, हम आपके साथ

अनुराग कश्यप ने साधा निशाना

वैसे बता दें कि एक तरफ अगर सोनाक्षी सिन्हा ने लोगों को सिर्फ घर पर रहने की हिदायत दी है तो वहीं दूसरी तरफ फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा जो ऐलान पीएम आठ बजे करते हैं उसे चार बजे क्यों नहीं करते. उनके मुताबिल लोगों को तैयारी करने का वक्त तो मिल जाएगा. खैर अनुराग कश्यप ने पहले भी कई मौको पर सरकार के खिलाफ कड़े तेवर दिखाए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement