कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया ठहर सी गई है. हलचल काफी कम हो गई है और घर में अकेले बैठना जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. हमेशा कैमरे की चकाचौंध के बीच रहने वाला बॉलीवुड भी कोरोना के चलते बदला-बदला नजर आ रहा है. सोनम कपूर से लेकर तमन्ना भाटिया तक, सभी ने खुद को क्वारनटीन करने का फैसला लिया है. लेकिन लगता है एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और उनकी बहन खुशी ने इस मौके पर भी अपने मनोरंजन का पूरा इंतजाम कर लिया है.
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक तरफ जाह्नवी कपूर पेटिंग बनाती दिख रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ खुशी अनोखा मेकअप करवा रही हैं. दोनों ही वीडियो काफी क्यूट हैं और फैंस को पसंद आ रही हैं.
खुशी का फनी मेकअप
पहली वीडियो में खुशी कपूर का मेकअप हो रहा है. लेकिन वीडियो देख साफ पता चल रहा है कि खुशी ये मेकअप मस्ती में करवा रही हैं. वीडियो में खुशी की आइब्रो को लिपस्टिक से पेंट किया जा रहा है जो अपने आप में ही काफी फनी है.
पेंटर बन गईं जाह्नवी कपूर
वही दूसरी वीडियो में जाह्नवी कपूर का भी हिडन टैलेंट देखने को मिला है. उन्होंने खाली टाइम का बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया है. उन्होंने एक पेटिंग बनाई है. उस कलरफुल पेटिंग को देख ये कहना गलत नहीं होगा कि एक्टिंग के अलावा जाह्नवी पेटिंग भी बढ़िया करती हैं.
वैसे याद दिला दें, हाल ही में सोनम कपूर ने भी खुद को क्वारनटीन करने का फैसला लिया था. उन्होंने लदंन से वापस आकर सावधानी बरतते हुए ये फैसला लिया था. सिर्फ यही नहीं सोनम कपूर ने भारत सरकार की भी तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि भारत ने कोरोना से लड़ने के लिए अच्छे कदम उठाए हैं.
निर्भया के दोषियों की सजा में हुई देरी पर भड़कीं प्रीति जिंटा, सरकार से की ये अपील
निर्भया के दोषियों को फांसी मिलने पर बॉलीवुड सेलेब्स का रिएक्शन, बोले- न्याय हुआ
वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं. वो गुंजन सक्सेना की बायोपिक, तख्त, रूही अफ्जा और दोस्ताना 2 में अहम किरदार निभाती दिखेंगी.
aajtak.in