कोरोना: मजदूरों के लिए अमिताभ बच्चन की मुहिम, एक महीने का राशन देने का ऐलान

कोरोना वायरस ने पूरे देश को इस खिलाफ एकजुट होने के लिए प्रेरित कर दिया है. बॉलीवुड भी इस मुश्किल घड़ी में दिल खोलकर दान कर रहा है. अब अमिताभ बच्चन ने भी दि‍हाड़ी मजदूरों के लिए एक बड़ी मुहिम छेड़ दी है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

कोरोना संकट से निपटने के लिए पूरा देश एकजुट खड़ा है. हर कोई कुछ ना कुछ योगदान कर इस जंग को जीतने में अपना सहयोग दे रहा है. इस कड़ी में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों ने दिल खोलकर दान किया है. अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी बड़ा ऐलान कर दिया है.

अमिताभ देंगे दिहाड़ी मजदूरों को राशन

अमिताभ बच्चन ने दूसरे कई एक्टरों की तरह दि‍हाड़ी मजदूरों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. उन्होंने सोनी पिक्चर नेटवर्क और कल्याण ज्वेलर्स के साथ मिलकर बड़े स्केल पर मदद करने की बात कही है. अमिताभ बच्च्न सोनी पिक्चर नेटवर्क और कल्याण ज्वेलर्स के साथ मिलकर 1 लाख दि‍हाड़ी मजदूरों को राशन देंगे. सोनी पिक्चर नेटवर्क ने स्टेमेंट जारी कर कहा है- देश में इस समय जिस प्रकार के हालात देखने को मिल रहे हैं, उसे देखते हुए अमिताभ बच्चन की मुहिम WE ARE ONE को सोनी पिक्चर नेटर्वक और कल्याण ज्वेलर्स समर्थन करता है और एक लाख दिहाड़ी मजदूरों को महीने भर का राशन देने की घोषणा करता है.

Advertisement

लॉकडाउन के बीच अमिताभ बच्चन का नया प्रोजेक्ट, आज रात 9 बजे होगा खुलासा

पहचान छुपाकर गांव में क्वारनटीन कर रही ये एक्ट्रेस, देखने को टीवी तक नहीं

बता दें कि इस मुहिम को सफल बनाने के लिए कई हाइपर मार्केट और ग्रॉसरी स्टोर के साथ टाइ अप किया गया है. सिर्फ यही नहीं All India Film Employees Confederation के साथियों को डिजिटल कूपन भी बांटे गए हैं. ऐसा कर हर जरूरतमंद तक राशन पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.

अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर बताया था कि वो आज रात 9 बजे सोनी पिक्चर नेटवर्क पर एक नई मुहिम शुरू करने जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया था कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है. ऐसे में अब उनकी इस WE ARE ONE मुहिम के बारे में और जानकारी तो तभी मिलेगी जब वो रात 9 बजे खुद इस बारे में विस्तार से बताएंगे.

Advertisement

दूसरे सितारे भी कर रहे मदद

वैसे बता दें कि इस मुश्किल घड़ी में और भी कई बॉलीवुड सितारों ने आगे आकर बड़े स्केल पर मदद की है. इसमें शाहरुख खान ने तो मदद का दायरा इतना बड़ा कर दिया है कि उन्होंने अपने मुंबई के चार मंजिला ऑफिस को ही क्वारनटीन सेंटर के लिए दे दिया है. उनके अलावा अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, करण जौहर, अजय देवनग जैसे कलाकारों ने भी काफी सहयोग दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement