Confirmed: एक बार फिर साथ दिखेंगे अनुष्का शाहरुख और कटरीना

'जब तक है जान' के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा आनंद एल राय की आने वाली फिल्म में नजर आने वाली है.

Advertisement
शाहरुख के साथ अनुष्का और कटरीना शाहरुख के साथ अनुष्का और कटरीना

दीपिका शर्मा

  • मुंबई,
  • 01 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

सुपरस्टार शाहरुख खान निर्देशक आनंद एल राय की आने वाली फिल्म में अपनी 'जब तक है जान' फिल्म की को-एक्ट्रेस कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ नजर आने वाले हैं.

शाहरुख के साथ राय की फिल्म की घोषणा किए जाने के बाद से यह फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है. इस साल की शुरुआत में कटरीना के फिल्म से जुड़ने के बाद फिल्म में दूसरी मुख्य अभिनेत्री को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था. इस फिल्म का निर्माण रेड चिलीज इंटरटेनमेंट और कलर्स येलो प्रोडक्शन कर रही है.

Advertisement

निर्माताओं ने आखिरकार फिल्म में अनुष्का को लेने की पुष्टि की है . राय ने एक बयान में बताया, अपनी अगली फिल्म में शाहरुख खान और कटरीना के साथ अनुष्का के आने से उत्साहित हूं. मेरी पहली मुलाकात से वह करेक्टर से जुड़ गई थी. इस भूमिका की तैयारी में मिलने वाली चुनौतियों को लेकर वह काफी उत्साहित हैं.

उन्होंने बताया, इस तरह की जटिल भूमिका निभाने के लिए अपने करियर के इस मुकाम पर वह बहुत ज्यादा तैयार हैं. हम उनके लुक पर काम कर रहे हैं और फिल्म की तैयारी में लगे हैं. यह फिल्म 2018 में क्रिसमस पर रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement